बरेली: त्योहार के बाद खुली ओपीडी, पहुंचे 1200 मरीज

बरेली, अमृत विचार। दीपावली के बाद सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में रिकार्ड इजाफा हुआ। पांच दिन बाद ओपीडी 1200 मरीजों की हुई है। सोमवार को अस्पताल खुलने से पहले मरीज पहुंच गए। अस्पताल दीपावली पर भी खुला था लेकिन मरीजों की संख्या काफी कम रही थी। लगभग आठ दिन बाद जिला …
बरेली, अमृत विचार। दीपावली के बाद सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में रिकार्ड इजाफा हुआ। पांच दिन बाद ओपीडी 1200 मरीजों की हुई है। सोमवार को अस्पताल खुलने से पहले मरीज पहुंच गए। अस्पताल दीपावली पर भी खुला था लेकिन मरीजों की संख्या काफी कम रही थी। लगभग आठ दिन बाद जिला अस्पताल में भीड़ उमड़ी। अधिकांश मरीज वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम, खांसी आदि से पीड़ित थे।
सोमवार को मरीज सुबह 8 बजे ही पहुंचने लगे। दीपावली पर हुई आतिशबाजी के चलते वायु प्रदूषण से अस्थमा और श्वांस संबंधी लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है जबकि वातावरण में फैला जहर त्वचा के लिए भी उतना ही खतरनाक है। इन दिनों चिकित्सकों के पास त्वचा संबंधी रोगियों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 150 से 200 मरीज बढ़े हैं, जबकि निजी अस्पतालों में भी त्वचा रोगियों की संख्या अधिक हुई है। साथ ही श्वांस से पीड़ित मरीजों की संख्या करीब 25 से 30 है।
बताया कि अधिकतर मरीज दमा व चर्म रोगों व वायरल से पीड़ित थे। वरिष्ठ फिजीशियन डा. आरके गुप्ता ने बताया कि सामान्य ओपीडी में दीपावली के बाद ओपीडी में सांस लेने में परेशानी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, चर्म रोग विशेषज्ञ डा. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि ओपीडी सामान्यत 200 ही रहती है। प्रदूषण के चलते कुछ लोगों को चर्म रोगों की समस्या हो रही है, जिसका उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।