हरदोई: सामुदायिक शौचालय की योजना ग्रामीणों के लिए बनी सपना, जानें पूरा मामला

हरदोई। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शहरी और ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक शौचालय निर्माण करा लोगों को खुले में शौच से मुक्त करना है। इस योजना के तहत विकास खंड की हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करना सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन जिम्मदारों की हीलाहवाली के चलते जनता के …
हरदोई। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शहरी और ग्रामीण इलाकों में सामुदायिक शौचालय निर्माण करा लोगों को खुले में शौच से मुक्त करना है। इस योजना के तहत विकास खंड की हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करना सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन जिम्मदारों की हीलाहवाली के चलते जनता के हित के लिए चलाई जा रही इस योजना पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
विकासखंड के चांदीपुर रसूलापुर के मजरा रसूलापुर में बना शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जहां एक ओर सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी को दूर भगाने के लिए अरबो रुपए खर्च कर रही है। वहीं यहां गंदगी का अंबार लगा है।
ग्राम पंचायत खेमीपुर में बने हुए सामुदायिक शौचालय में ताले लटके मिले। ग्राम पंचायत पिपरावां में सामुदायिक शौचालय में महिलाओं के शौच जाने के लिए ताला खुला हुआ था और पुरषों के लिए बने शौचालय में ताला लटका दिखाई दिया। वहीं ग्राम पंचायत ग्राम तेरवा में बना सामुदायिक शौचालय भी अव्यवस्था का शिकार है। जिसकी वजह से लोगों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है।
गांव पिपरावां प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार ने बताया कि अधूरे पड़े शौचालय की कई बार शिकायतें भी की गई है।
सरकार ने ग्राम प्रधानों के निर्देश जारी कर सामुदायिक शौचालय के रखरखाव के लिए एक सफाई कर्मी की तैनात करने को कहा है। लेकिन जिम्मदारों की लापरवाही के चलते सरकार के मंसूबों पर पानी फिर गया।
एडीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला ने बताया कि कुछ सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन है। उनकी जांच करा कर जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। संबंधित ग्राम प्रधानों व सचिवों को सामुदायिक शौचालय पर सफाई कर्मी की शत प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश जा चुके हैं।