लखनऊ: अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो और कार को मारी जोरदार टक्कर, सड़क पर मचा हड़कंप

लखनऊ। चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित बुद्धा पार्क के सामने शनिवार को एक ट्रक ने टेंपो और कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सामने बने नाले की ओर घुस गई और टेंपो जोरदार आवाज के साथ पलट गई। घटना के बाद हड़ंकप मच गया। पुलिस के मुताबिक बुद्धा पार्क के सामने वाले मार्ग …
लखनऊ। चौक कोतवाली क्षेत्र में स्थित बुद्धा पार्क के सामने शनिवार को एक ट्रक ने टेंपो और कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सामने बने नाले की ओर घुस गई और टेंपो जोरदार आवाज के साथ पलट गई। घटना के बाद हड़ंकप मच गया।
पुलिस के मुताबिक बुद्धा पार्क के सामने वाले मार्ग पर एक टेंपो सवारियां भरकर जा रहा था। इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी, लेकिन किसी भी सवारी को चोट नहीं आई।
वहीं भागने के फिराक में ट्रक ने कार को भी टक्कर मार दी, कार अनियंत्रित होकर सामने नाले में घुस गई। चौक कोतवाली प्रभारी ने बताया कार में बैठे भी किसी को चोट नहीं आई है, वहीं ट्रक और टेंपो के बीच सचिन यादव नाम का युवक फंस गया था, जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है, उसकी भी हालत ठीक है।