Sooryavanshi Release: मेकर्स ने रिलीज के लिए बनाया खास प्लान, जानें क्या…

मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट टलती जा रही थी। यह फिल्म काफी खास अंदाज में रिलीज होने जा रही है। बता दें, फिल्म वर्ल्डवाइड लेवल पर 5200 …
मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट टलती जा रही थी। यह फिल्म काफी खास अंदाज में रिलीज होने जा रही है। बता दें, फिल्म वर्ल्डवाइड लेवल पर 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ सालों बाद एक साथ नजर आएंगे।
इंडिया में सूर्यवंशी 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। वहीं विदेशी में 1250 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग से ये साफ समझ आ रहा कि फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस से पहले डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात भी की थी।
फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे। देखने वाली बात ये है कि फिल्म फैंस के दिलों में उतर पाती है या नहीं….