बरेली-सीतापुर हाईवे के जाम में चली गई युवक की जान

बरेली-सीतापुर हाईवे के जाम में चली गई युवक की जान

फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। एनएचएआई, रेलवे और शाहजहांपुर जिला प्रशासन के साथ उच्चाधिकारियों की अनदेखी की वजह से हुलासनगरा रेलवे कॉसिंग पर एक युवक की जान चली गई। रोजाना की तरह सोमवार को भी बरेली-सीतापुर हाईवे स्थित हुलासनगरा क्रॉसिंग पर भीषण जमा लगा था। सैकड़ों वाहन काफी दूर तक फंसे हुए थे। रुक-रुककर रेंगते कर …

फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। एनएचएआई, रेलवे और शाहजहांपुर जिला प्रशासन के साथ उच्चाधिकारियों की अनदेखी की वजह से हुलासनगरा रेलवे कॉसिंग पर एक युवक की जान चली गई। रोजाना की तरह सोमवार को भी बरेली-सीतापुर हाईवे स्थित हुलासनगरा क्रॉसिंग पर भीषण जमा लगा था। सैकड़ों वाहन काफी दूर तक फंसे हुए थे। रुक-रुककर रेंगते कर वाहन आगे बढ़ भी रहे थे। बाइक सवार भी जाम में फंसा था। तभी उल्टी दिशा से आए एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया।

हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक को बैक कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम नवदिया कल्याणपुर निवासी नेत्रपाल (25) पुत्र महेश अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कटरा से अपने घर आ रहा था। वह बरेली-सीतापुर हाईवे पर जाम में फंसा हुआ था। बहगुल नदी के पुल के समीप सामने से एक ट्रक हाईवे पार करने के लिए उल्टी दिशा में आ गया। ट्रक ने कट लेते हुए सामने से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नेत्रपाल की जान चली गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की तलाशी के दौरान मिले प्रमाणपत्र व मोबाइल नंबर से उसकी शिनाख्त हुई और परिजनों को सूचना दी।

दुर्घटना के बाद और बिगड़ गई जाम की स्थिति
दुर्घटना होने के बाद जाम की स्थिति और अधिक बिगड़ गई। पुलिस ने जाम के बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, लेकिन हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। दुर्घटना के बाद हुलासनगरा पर यातायात को लेकर चौकसी नहीं बरती। इसकी वजह से हालात और खराब हो गए। इस दौरान वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई। लोग एक से दो घंटे में एक किलोमीटर का सफर तय नहीं कर पा रहे थे। बरेली-सीतापुर हाईवे पर लगने वाले जाम के चलते वाहन लिंक मार्गों से निकलने लगे तो वहां भी जाम लग गया।

2011 से ओवरब्रिज और राजमार्ग का चौड़ीकरण आज तक नहीं हुआ
फतेहगंज पूर्वी। राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ीकरण करने का कार्य एवं रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य 2011 से जारी है लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो ओवरब्रिज का काम हो पाया है और ना ही राजमार्ग का चौड़ीकरण। राजमार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। ओवरब्रिज से नीचे की साइड रोड भी बिल्कुल गड्ढायुक्त है। जिसके चलते वाहनों का निकलना दूभर है।

ताजा समाचार