हल्द्वानी: पुलिस ने पकड़ा 150 किलो नकली मावा

हल्द्वानी, अमृत विचार। त्योहार आते ही मिलावटखोरों का धंधा चल निकला है। पुलिस ने रविवार को 150 किलो नकली मावा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। एसओजी और मुखानी पुलिस को खबर मिली कि लालडांठ पर दो लोग भारी मात्रा में नकली मावा ठिकाने लगाने की जुगत में है। इसके बाद आनन-फानन में टीम ने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। त्योहार आते ही मिलावटखोरों का धंधा चल निकला है। पुलिस ने रविवार को 150 किलो नकली मावा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
एसओजी और मुखानी पुलिस को खबर मिली कि लालडांठ पर दो लोग भारी मात्रा में नकली मावा ठिकाने लगाने की जुगत में है। इसके बाद आनन-फानन में टीम ने लालडाट बाजपुर बस अड्डे से दो लोगों को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने 50-50 किलो के तीन कट्टे बरामद किए। इसमें नकली मावा था।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य निरीक्षक मौके पर बुलाया। बता दें कि बीते दिनों से मिलावटखोरों द्वारा काशीपुर में नकली मावा उत्पादन और सप्लाई कर नैनीताल के विभिन्न मिष्ठान भंडारों व मावा विक्रेताओं के जरिए से जनता को गुमराह किया जा रहा था। टीम एसओजी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सोलंकी, हेड कां. दीपक अरोरा, कां. अशोक रावत, जितेंद्र कुमार, चंदन नेगी, भानु प्रताप व थाना मुखानी से एसआई त्रिभुवन सिंह, कां. नरेंद्र राणा थे।