दिल्ली में राजपथ पर यूपी का होगा प्रतिनिधित्व, NCC कैडे्टस को मिलेगा मौका

लखनऊ। देश में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स दिल्ली में राजपथ पर प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। नोएडा में 8 नवंबर से शुरू होने जा रही इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एनसीसी की 10 यूनिटों में शामिल 11 हजार …
लखनऊ। देश में 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स दिल्ली में राजपथ पर प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। नोएडा में 8 नवंबर से शुरू होने जा रही इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एनसीसी की 10 यूनिटों में शामिल 11 हजार कैडे्टस में 59 कैडेट्स का चयन किया गया है। जो नोएडा की प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर कदमताल करने का मौका मिलेगा।
लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने बताया कि ग्रुप मुख्यालय के अन्तर्गत आर्मी विंग, नेवल विंग और एयर विंग को मिला कर कुल 10 यूनिटों के कैडेट्स इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले एनसीसी लखनऊ मुख्यालय के द्वारा ड्रिल, गार्ड आफ ऑनर और बेस्ट कैडेट की टीम के चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिमसें आर्मी विंग के 27, नवल विंग के 16 और एयर विंग के 16 एनसीसी कैडेटों का चयन इस इंटर ग्रुप प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इन एनसीसी कैडेटों और अन्य ग्रुप के एनसीसी कैडेटों में से चयनित हुए एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस परेड-2022 परेड में भाग लेंगे।
कमांडर बिग्रेडियर ने बढ़ाया हौसला
नोएडा जाने से पहले, कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने 19 बालिका वाहिनी एनसीसी के कैम्प लोकेशन संस्कृत पाठशाला कन्या इंटर कालेज में कैडेटों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक-सूट देकर मेहनत के लिए प्रेरित किया।
पिछले साल भी कैडे्टस को मिला था मौका
पिछले गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में राजपथ पर परेड में लखनऊ के सात व अन्य जिलों में 34 कैडेट्स को कदमताल करने का मौका मिला था। इसमें 14 छात्राओं को भी मौका मिला था। इन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिलने का मौका भी मिला था।