हरदोई: बीईओ ने अध्यापकों को बेहतर शिक्षा के लिए दिए खास निर्देश

हरदोई। विकासखंड भरावन की न्याय पंचायत भटपुर व परसा में बीईओ ने बैठक करके शिक्षा को बेहतर करने व साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। बीईओ पवन कुमार ने सरकार की योजनाओं पर चर्चा किया। कायाकल्प ,शारदा सर्वे, वैक्सीनेशन में सहभागिता और प्रेरणा सूची, तालिका, लक्ष्य प्रिंट मटेरियल, आधारशिला ध्यानाकर्षण, दीक्षा व निष्ठा …
हरदोई। विकासखंड भरावन की न्याय पंचायत भटपुर व परसा में बीईओ ने बैठक करके शिक्षा को बेहतर करने व साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। बीईओ पवन कुमार ने सरकार की योजनाओं पर चर्चा किया। कायाकल्प ,शारदा सर्वे, वैक्सीनेशन में सहभागिता और प्रेरणा सूची, तालिका, लक्ष्य प्रिंट मटेरियल, आधारशिला ध्यानाकर्षण, दीक्षा व निष्ठा एप ऑनलाइन शिक्षण सामग्री आदि योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे मे जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय व अध्यापक किसी भी प्राइवेट विद्यालयों से कमजोर नहीं है। शिक्षक हाईटेक हो रहे हैं। शिक्षकों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय कटकी, यूपीएस कटका व भभुवा में कायाकल्प के माध्यम से कोई भी कार्य आज तक नहीं हुआ। बाउंड्रीवाल और शौचालय भी नहीं हैं। बीईओ ने कहा कि विद्यालयों में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय रामपुर भटपुर की रंगाई , पुताई, सफाई देखकर प्रधानाध्यापक की सराहना की।