बरेली: कांग्रेस ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा नहीं शामिल हुए सलमान खुर्शीद

बरेली: कांग्रेस ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा नहीं शामिल हुए सलमान खुर्शीद

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा गुरूवार रात मीरगंज में सभा करने के बाद देर रात बरेली पहुंची । प्रतिज्ञा यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस सचिव व उत्तर प्रदेश सह प्रभारी तौकीर आलम और गुजरात प्रभारी जितेंद्र बघेल के साथ बरेली पहुंचे थे लेकिन तबियत खराब होने के …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा गुरूवार रात मीरगंज में सभा करने के बाद देर रात बरेली पहुंची । प्रतिज्ञा यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस सचिव व उत्तर प्रदेश सह प्रभारी तौकीर आलम और गुजरात प्रभारी जितेंद्र बघेल के साथ बरेली पहुंचे थे लेकिन तबियत खराब होने के कारण सलमान खुर्शीद को वापस लौटना पड़ा।

तौकीर आलम, जितेंद्र बघेल, जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला पूजा अर्चना के लिए अलखनाथ मंदिर पहुंचे। उसके बाद सभी ने दरगाह आला हजरत पहुंचकर चादर पोशी और गुलपोशी की। इसके बाद सर्किट हाउस से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा शुरू हुई। यात्रा चौकी चौराहा, कंपनी बाग, शाहमतगंज, अयूब खां चौराहा, नावल्टी के रास्ते कोतवाली स्थित आंबेडकर पार्क पहुंची जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अराजकता है। महंगाई बढ़ने से गरीब और मध्यमवर्ग परेशान है। किसान अपना मन बना चुका है कि यूपी में कांग्रेस को सत्ता में लाना है। पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर तंज कसा। तौकीर आलम ने कहा की जहां-जहां महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है वहां प्रियंका गांधी पहुंच रही हैं, लेकिन भाजापा की योगी सरकार उनको लगातार रोक रही है।

जितेंद्र बघेल ने भी किसानों को न्याय नहीं मिलने तक लड़ाई जारी रखने की बात कही। इस दौरान पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन, अरशद अली गुड्डू , जितेंद्र कश्यप, अजय सारस्वत सोनी, पंडित राज शर्मा , जिया उर रहमान आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
सावरकर अपमान मामला: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के बयान पर जताई नाराजगी, कहा- स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक न उड़ाएं
Kannauj: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन; पुतला जलाया, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के लगे नारे, बाजार भी रहे बंद
बदायूं में 12 भवनों में चल रहे 25 स्कूल, कक्षाओं की हालत गंभीर
बंबई हाईकोर्ट से कामरा को बड़ी राहत, ‘गद्दार’ टिप्पणी मामले में नहीं होगी गिरफ्तार
शेयर बाजार में दिखा पहलगाम हमले का असर: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 24000 के स्तर से नीचे, जानिए विशेषज्ञों की राय...