खटीमा: मारपीट, उत्पीड़न का आरोप, पति समेत दो पर रिपोर्ट

खटीमा, अमृत विचार। एक विवाहिता ने पति समेत दो के खिलाफ मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार हल्दी फार्म निवासी सोनी ने अपने पति आरोपी जोगा सिंह पर 26 अक्टूबर को उसका उत्पीड़न कर मारपीट, गालीगलौज करने व …
खटीमा, अमृत विचार। एक विवाहिता ने पति समेत दो के खिलाफ मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार हल्दी फार्म निवासी सोनी ने अपने पति आरोपी जोगा सिंह पर 26 अक्टूबर को उसका उत्पीड़न कर मारपीट, गालीगलौज करने व कंचनुपर निवासी आरोपी छोटे पर गालीगलौज करने का आरोप लगाया है।
कोतवाली पुलिस ने धारा 498 ए, 323, 504 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की विवेचना सत्रहमील चौकी इंचार्ज एसआई जगत सिंह शाही को सौंपी गई है।