ICC T20 World Cup: भारत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को भी हराया, 5 विकेट से जीता मैच

शारजाह। आसिफ अली (नाबाफ 27) और शोएब मलिक (नाबाद 26) की बेहतरीन पारियों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 48 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मुकाबले में मंगलवार को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द …
शारजाह। आसिफ अली (नाबाफ 27) और शोएब मलिक (नाबाद 26) की बेहतरीन पारियों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 48 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो मुकाबले में मंगलवार को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
प्लेयर ऑफ द मैच बने हारिस राउफ (22 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट पर 134 रन के मामूली स्कोर पर रोका लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने पांच विकेट 87 रन पर गंवा दिए थे लेकिन आसिफ और मलिक ने छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 48 रन जोड़कर पाकिस्तान को लगातार दूसरी जीत दिला दी।