मुरादाबाद : आजम खां पर दर्ज फरारी के मामले में 28 को होगी सुनवाई

मुरादाबाद : आजम खां पर दर्ज फरारी के मामले में 28 को होगी सुनवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट कांड में सपा के कद्दावन नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज फरारी के मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। गवाह के न आने के कारण अब इस मामले में 28 अक्टूबर को सुनवाई होगी। वर्ष 2008 में आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ कार से छजलैट थाना …

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट कांड में सपा के कद्दावन नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज फरारी के मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। गवाह के न आने के कारण अब इस मामले में 28 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
वर्ष 2008 में आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ कार से छजलैट थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे।

चेकिंग के नाम पर कार रोकने पर उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए धरना दिया था। इस धरने में मंडल भर के सपाई पहुंच गए थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामला शांत कराने के बाद आजम व अब्दुल्ला आजम समेत अन्य सपाइयों के खिलाफ छजलैट थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

इस मामले में करीब 11 साल तक कोर्ट में पेश न होने के कारण आजम खां के खिलाफ फरारी का एक अन्य मामला दर्ज किया गया था। सोमवार को इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। अपर शासकीय अधिवक्ता के अनुसार गवाह न आने के कारण सुनवाई टल गई। अब 28 अक्टूबर को सुनवाई होगी।