शाहजहांपुर: तहसीलदार ने किया नजरअंदाज तो आगबबूला हुए विधायक रोशनलाल

शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। कृषि लोन फार्म पर सत्यापन करने के मामले में विधायक के फोन को तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने नजरअंदाज कर दिया। यह बात सुनकर विधायक रोशनलाल वर्मा आगबबूला हो गए और कार्यक्रम छोड़ तहसील पहुंच गए। उन्होंने तहसीलदार पर नाराजगी जताई। हालांकि तहसीलदार ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि …
शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। कृषि लोन फार्म पर सत्यापन करने के मामले में विधायक के फोन को तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने नजरअंदाज कर दिया। यह बात सुनकर विधायक रोशनलाल वर्मा आगबबूला हो गए और कार्यक्रम छोड़ तहसील पहुंच गए। उन्होंने तहसीलदार पर नाराजगी जताई। हालांकि तहसीलदार ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि उन्होंने विधायक के फोन करने के कारण सत्यापन नहीं करने की बात कही।
शुक्रवार को तहसीलदार तृप्ति गुप्ता तहसील सभागार में लेखपालों की बैठक ले रही थीं, तभी भाजपा के विधायक रोशनलाल वर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और नाराजगी जताने लगे। विधायक का आरोप था कि उन्होंने ग्राम रुद्रपुर के बीडीसी सदस्य अर्जुन कुमार के केसीसी फार्म को सत्यापित करने के लिए तहसीलदार को फोन किया था। इस पर तहसीलदार ने न सिर्फ टालमटोल की, बल्कि बीडीसी सदस्य से यह तक कह दिया कि उसने विधायक से फोन क्यों कराया? अब कतई सत्यापन नहीं करूंगी।
बीडीसी सदस्य से यह बात सुनकर भाजपा विधायक आगबबूला हो गए और तहसील पहुंच गए। विधायक ने नसीहत दी कि वे सरकारी अधिकारी हैं, जनता के काम करने के लिए ही सरकार ने आपको रखा है और महिला अधिकारी होने का अनुचित फायदा न उठाएं। विधायक ने यह भी कहा कि तहसीलदार की दोबारा शिकायत मिली तो वे मुख्यमंत्री के पास जाकर उनकी शिकायत करेंगे।
यह था मामला
बीडीसी सदस्य अर्जुन कुमार ने बताया कि वह ग्राम कपसेड़ा बैंक में केसीसी फाइल कराने के लिए प्रयासरत थे और इसी क्रम में उन्होंने तहसीलदार से सत्यापन करने के लिए कहा था, लेकिन वह पिछले एक माह से टालमटोल कर रही हैं। परेशान होकर उन्होंने विधायक से कहलवाया। इस पर तहसीलदार नाराज हो गईं और सत्यापन करने से मना कर दिया। अब विधायक ने तहसील जाकर सत्यापन करा दिया है।
तहसीलदार बीडीसी सदस्य के फार्म पर सत्यापन नहीं कर रहीं थीं। उन्होंने फोन करके सत्यापन करने को कहा था, लेकिन तहसीलदार ने यह तक कह दिया कि विधायक से फोन करवाया, अब बिल्कुल सत्यापन नहीं करूंगी। उन्हें जनता के काम तो करने ही पड़ेंगे। भले ही मुझे मुख्यमंत्री तक जाना पड़े। -रोशनलाल वर्मा, विधायक
बीडीसी सदस्य द्वारा भाजपा विधायक को गलत जानकारी दी गई। उन्होंने कभी भी किसी को समस्या निस्तारण से इनकार नहीं किया था। बीडीसी सदस्य ने अपना काम कराने के लिए विधायक को गलत जानकारी देकर उन्हें भड़काया था। विधायक को उन्होंने सच्चाई से अवगत करा दिया है। -तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार