रामपुर : हुनर हाट का धर्मेंद्र प्रधान ने किया उदघाटन

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर में शनिवार को केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हुनर हाट का उदघाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय मंत्री मेघवाल समेत तमाम भाजपा नेता और अधिकारी मौजूद रहे। पनवड़िया स्थित नुमाइश ग्राउंड पर 16 अक्तूबर को केंद्रीय …
रामपुर, अमृत विचार। रामपुर में शनिवार को केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हुनर हाट का उदघाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय मंत्री मेघवाल समेत तमाम भाजपा नेता और अधिकारी मौजूद रहे।
पनवड़िया स्थित नुमाइश ग्राउंड पर 16 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उदघाटन अवसर पर मंच से कहा कि हुनर हाट से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों की आर्थिक स्थिति संवारकर उन्हें सशक्त बनाना चाहती है। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि अल्पसंख्यकों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने की जरूरत है। कहा कि पिछली सरकारों ने अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया।
कहा कि नई शिक्षा नीति में कक्षा छह से बारह तक के हर छात्र-छात्रा को वोकल शिक्षा भी दी जाएगी। ताकि, वह 12वीं तक पहुंचते-पहुंचते हुनरमंद बन जाए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी हुनरमंदों को विश्वकर्मा माना है। राज्यमंत्री मेघवाल ने कहा कि हुनर हाट के माध्यम से लोगों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया होंगे।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश भर में हुनर हाट के माध्यम से हर राज्य के हुनरमंदों को एक जगह जोड़ दिया गया है। इस अवसर पर जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, विधायक राजबाला, पैक्स फेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, भारत भूषण समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे। मेले में अलग-अलग उत्पादों एवं व्यंजनों की 300 दुकानें हैं लेकिन, रामपुर के लोगों को केवल 25-30 दुकानें ही मिली हैं।