रायबरेली: बोर्ड परीक्षा का होमवर्क शुरू, कक्ष निरीक्षकों का लोड होगा डाटा

रायबरेली: बोर्ड परीक्षा का होमवर्क शुरू, कक्ष निरीक्षकों का लोड होगा डाटा

रायबरेली। कोरोनाकाल धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयास तेज हो गए हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर शासन सख्त हो गया है। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए विषय के अनुरूप ब्योरा एकत्र किया गया है। …

रायबरेली। कोरोनाकाल धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयास तेज हो गए हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर शासन सख्त हो गया है। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए विषय के अनुरूप ब्योरा एकत्र किया गया है। वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षकों का पूरा खाका वेबसाइट पर अपलोड होगा।

जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के कुल 332 स्कूल हैं जिसमें राजकीय – 41 एडेड- 46 वित्त विहीन- 245 स्कूल हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर अभी समय है लेकिन माध्यमिक शिक्षा परिषद पहले से ही कक्ष निरीक्षकों को लेकर होमवर्क कर रहा है। कक्ष निरीक्षकों को लेकर स्कूलों से डाटा मांगा गया है और उसे चेकिंग के बाद वेबसाइट पर लोड किया जाएगा। इसमें शिक्षक का पूरा खाका होगा। इसी से परिचय पत्र भी निर्गत किया जाएगा। राजकीय, वित्त पोषित और स्ववित्त के शिक्षकों का अलग-अलग डाटा लोड होगा। 22 मार्च तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सूची को सत्यापित करने के बाद 25 मार्च तक क्षेत्रीय कार्यालयों में प्राप्त करा दिया जाएगा।

सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी डाटा होगा लोड

सेवानिवृत्त शिक्षकों को मूल्यांकन में लगाया जा सकता है। इसे लेकर इनका डाटा भी अपलोड होगा। साथ ही ऐसे सेवानिवृत्त शिक्षक भी, जिनकी आयु 70 साल से कम और मूल्यांकन करना चाह रहे हैं, वो तैनाती वाले विद्यालय से संपर्क करके आवेदन कर सकेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय के मुताबिक बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए कक्ष निरीक्षकों का डाटा तैयार हो रहा है।

ताजा समाचार

Masik Shivratri 2025: अप्रैल में इस दिन मनाएं मासिक शिवरात्रि, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा की विधि 
मुरादाबाद: हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, युवक की पीट-पीटकर की थी हत्या
बदायूं: गर्मी में पसीने से बढ़े फंगल इन्फेक्शन, दाद-खाज के मरीजों की लंबी कतार
Kanpur: सीएसए में मंच पर 1 घंटे रहेंगे मोदी, मेट्रो की सवारी पर संशय, सवा दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल से ही योजनाओं की देंगे सौगात
Gold Price Hike: सोने ने रचा इतिहास, ₹1 लाख के पार पहुंचा भाव, चेक करें आपके शहर का रेट
MP में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरी एसयूवी, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल