बरेली: आज से होगा चार दिवसीय उर्स-ए-शराफती का आगाज

बरेली: आज से होगा चार दिवसीय उर्स-ए-शराफती का आगाज

बरेली, अमृत विचार। हजरत किबला शाह मौलाना शराफत अली मियां 54वां उर्स शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इशा की नमाज के बाद खानकाह पर ऑल इंडिया तरही मुशायरे से इसका आगाज होगा। सज्जादानशीन पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां (मियां हुजूर) की सरपरस्ती में आयोजन किया जाएगा। खानकाह के प्रवक्ता हमजा सकलैनी ने बताया कि …

बरेली, अमृत विचार। हजरत किबला शाह मौलाना शराफत अली मियां 54वां उर्स शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इशा की नमाज के बाद खानकाह पर ऑल इंडिया तरही मुशायरे से इसका आगाज होगा। सज्जादानशीन पीरो मुरशिद शाह मुहम्मद सकलैन मियां (मियां हुजूर) की सरपरस्ती में आयोजन किया जाएगा। खानकाह के प्रवक्ता हमजा सकलैनी ने बताया कि उर्स-ए-शराफती के तमाम रस्मे सादगी के साथ गाइड लाइन का पालन करते हुए अदा की जाएंगी।

कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण आई सकलैनी यू ट्यूब चैनल पर किया जाएगा जिससे देश-विदेश के जायरीन घर बैठे उर्स में शिरकत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अकीदतमंद अपने घरों पर भी फातिहा व नियाज का आयोजन करें। वहीं, गुरुवार को उर्स के आगाज से पहले दोपहर को ग्राम देवचरा और कैमुआ से इकबाल सकलैनी के नेतृत्व में अकीदतमंद दरगाह पर चादर पेश करने पहुंचे। चादर पेश होने का सिलसिला कुल की रस्म वाले दिन 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

अकीदतमंदों ने शाह शराफत अली मियां की मजार पर हाजिरी देने के साथ चादर और गुलपोशी की। इसके बाद सभी लोगों ने पीरो मुरशिद शाह सकलैन मियां से मिलकर दुआएं कराईं और लंगर खाया। शुक्रवार को रात 9:00 बजे खानकाह के मेहमान खाने में ऑल इंडिया मुशायरा होगा जिसका मिसरा तराह आपके जैसा दूसरा न मिला होगा और शायर अपने कलाम पेश करेंगे।

कांकर टोला में मनाया जश्न-ए-शाह शराफत मियां
गुरुवार को मोहल्ला कांकर टोला भटियारी वाली मस्जिद के पास जश्ने शाह शराफत अली मियां का आयोजन किया गया। नूरानी महफिल का आगाज कुरान की तिलावत के साथ किया गया। अल्लामा रुम्मान कादरी सकलैनी ने हजरत मौलाना शाह शराफत अली मियां रूहानी जिंदगी बयान करते हुए कहा कि हमें शाह शराफत मियां की तालीमात और उनकी बताई बातों पर अमल करना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने ईद मिलादुन्नबी की फजीलत भई बयान की।

हसीब रौनक सकलैनी ने नात शरीफ का नजराना पेश किया। इसके अलावा हाफिज आमिल ककरालवी, सैयद अरवाज सकलैनी, मजहर सकलैनी आदि कलाम पढ़े। इस दौरान अल्हाज गाजी मियां, हाजी सादकैन सकलैनी, हाफिज गुलाम गौस, सलमान सकलैनी, मौलाना तस्खीर, मुख्तार सकलैनी तिलहरी, हाजी लतीफ सकलैनी, मौलाना आफाक, जिया राशिद सकलैनी, जाने आलम आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

LoC पर पाकिस्तान एक बार फिर की कायराना हरकत, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
25 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही पहली बार कलरफूल हुआ दूरदर्शन, दिल्ली में रंगीन प्रसारण से की शुरूआत
IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया