यूपी: अखिलेश यादव ने दी रामनवमी की बधाई, भाजपा ने कसा व्यंग्य, जानें क्या कहा?

लखनऊ। चुनावी समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है भाजपा अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में गुरुवार को सपा अध्यक्ष ने गलती से महानवमी की जगह रामनवमी की शुभकामनाएं पोस्ट कर दी। बस भाजपा की मीडिया सेल ने तुरंत इसे लपक …
लखनऊ। चुनावी समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है भाजपा अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में गुरुवार को सपा अध्यक्ष ने गलती से महानवमी की जगह रामनवमी की शुभकामनाएं पोस्ट कर दी। बस भाजपा की मीडिया सेल ने तुरंत इसे लपक लिया और अपने ट्विटर पर हमलावर रुख अपना लिया।
गुरुवार को भाजपा ने ट्विट में सपा अध्यक्ष की फोटो लगाकर व्यंग्य कसते हुए लिखा ‘गुमशुदा की तलाश- नाम अखिलेश यादव संसदीय क्षेत्र आजमगढ़। नोट:- आज ही इन्हें ट्विटर पर ‘रामनवमी’ की शुभकामनाएं देते पाया गया था। कोई जानकारी मिलने पर…….’ यही नहीं उनकी फोटो के साथ भी कुछ कैप्शन को जोड़ा। जिसमें पदनाम देते हुए लिखा गया नाम अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष, काम- दिनभर एसी में बैठकर ट्विट की चिड़िया उड़ाना, आरोप- अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से गायब।
सोशल मीडिया पर भी खूब बन रहा व्यंग्य
भाजपा समर्थक भी इस मामले को सोशल मीडिया पर खूब उछाल रहे हैं। समर्थक पूरे मामले को भगवा रंग देने में जुट गए हैं। एक समर्थक ने लिखा ‘ इन कथित हिंदू भैया जी को रामनवमी एवं महानवमी में अंतर नहीं पता कि “रामनवमी” चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को मनाया जाता है तो आप ही निर्णय करें इनकी “हिंदू संस्कृति” पर….’ वहीं एक और पोस्ट चल रही है जिसमें लिखा है कि ‘चुनावी हिन्दू अखिलेश यादव आज रामनवमी है महानवमी नहीं’।