हरदोई: स्काउट गाइड ने संभाला सफाई का मोर्चा

हरदोई: स्काउट गाइड ने संभाला सफाई का मोर्चा

हरदोई। बढ़ रहे संक्रामक रोगों को रोकने के लिए जगह-जगह सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्काउट गाइड ने अवकाश के दिन कई जगह सफाई व्यवस्था कर संक्रामक रोगों को रोकने का प्रयास किया। एकलव्य स्काउट दल के बच्चों ने स्काउट भवन हरदोई में गुरुवार को स्वच्छता एवं पेड़ पौधों की …

हरदोई। बढ़ रहे संक्रामक रोगों को रोकने के लिए जगह-जगह सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्काउट गाइड ने अवकाश के दिन कई जगह सफाई व्यवस्था कर संक्रामक रोगों को रोकने का प्रयास किया।

एकलव्य स्काउट दल के बच्चों ने स्काउट भवन हरदोई में गुरुवार को स्वच्छता एवं पेड़ पौधों की देखभाल और साफ-सफाई हेतु विशेष श्रमदान किया गया। इस अवसर पर पेड़ पौधों की देखभाल और उनसे मित्रवत व्यवहार की शिक्षा दी गई। आज ही बच्चों को राज्य पुरुस्कार के लिए तैयारी करने के बारे में भी बताया गया।

यूनिट लीडर विपिन त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार का अभियान अवकाश के दिनों में अनवरत चलता रहता है। जिससे पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में समाज सेवा व सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा की भावना का विकास होता है। साफ-सफाई संक्रामक रोगों को रोकने में भी सहायक होती है।

स्काउट्स के साथ सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, संचारी रोगों से बचाव एवं प्रतिदिन अपने आस-पास के छोटे बच्चों को स्कूल भेजने आदि पर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रेम श्रीवास्तव, राज वर्मा, उदित पाल, दिलीप आदि ने सेवा कार्य किया।