हरदोई: 19 अक्टूबर को होगा मंडी परिषद का वार्षिक चुनाव, आज से शुरू हुआ नामांकन

हरदोई। मंडी समिति के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई । मंडी समिति के पदाधिकारियों का चुनाव 19 अक्टूबर को किया जाएगा। गौरतलब हो हरदोई मंडी परिषद का वार्षिक चुनाव 19 अक्टूबर को है। चुनाव के लिए नामांकन आज बुधवार को दाखिल किए जा रहे हैं। वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, …
हरदोई। मंडी समिति के वार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई । मंडी समिति के पदाधिकारियों का चुनाव 19 अक्टूबर को किया जाएगा।
गौरतलब हो हरदोई मंडी परिषद का वार्षिक चुनाव 19 अक्टूबर को है। चुनाव के लिए नामांकन आज बुधवार को दाखिल किए जा रहे हैं। वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,महामंत्री सहित आठ पदाधिकारियों का चुनाव किया जाता है। चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी दम से लगे हुए हैं। मंडी समिति होर्डिंग व बैनरों से पाट दी गई है।
विभिन्न पदों पर अपनी दावेदारी करने वाले प्रत्याशी वोटरों की मनुहार में लगे हुए हैं। बुधवार सुबह से ही मंडी में काफी गहमागहमी है। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मंडी में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रत्याशी वोटरों के घर-घर जाकर भी संपर्क करने में लगे हुए हैं।