बरेली: एलएलबी की परीक्षा में आखिरी दिन भी पकड़े गए नकलची

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षा में आखिरी दिन बरेली कॉलेज में विश्वविद्यालय के सचल दल और कॉलेज के सचल दल ने छापा मारकर चार नकलचियों को पकड़ लिया। इसमें एक बीएएलएलबी और तीन एलएलबी के हैं। इनमें एक छात्रा भी थी, जिसने प्रवेश पत्र पर पेंसिल से लिख रखा था। …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षा में आखिरी दिन बरेली कॉलेज में विश्वविद्यालय के सचल दल और कॉलेज के सचल दल ने छापा मारकर चार नकलचियों को पकड़ लिया। इसमें एक बीएएलएलबी और तीन एलएलबी के हैं। इनमें एक छात्रा भी थी, जिसने प्रवेश पत्र पर पेंसिल से लिख रखा था।
दो छात्र मोबाइल से नकल कर रहे थे। सभी का यूएफएम भरा गया है। सचल दल ने झाड़ियों व अन्य जगह से काफी संख्या में नकल सामग्री बरामद की है। कई जगह नकल सामग्री को जलाया भी गया था। इसका वीडियो भी बनाया गया है। सचल दल ने परीक्षा समिति को रिपोर्ट भेज दी है जिसमें लिखा है कि कॉलेज में इंतजाम सही नहीं हैं। विश्वविद्यालय के सचल दल में प्रोफेसर एसके तोमर, डॉ आषीश जैन, संदीप कुमार, डॉ मदन लाल, छवि शर्मा शामिल थे।
एलएलबी की परीक्षाएं 5 अक्टूबर को समाप्त हो रही थीं लेकिन एलएलबी, एमएड और एलएलएम की प्रवेश परीक्षा के चलते तिथियों में बदलाव किया गया। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की 4 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की तिथियों में भी परिवर्तन किया गया। शुक्रवार को द्वितीय पाली में बीए एलएलबी द्वितीय व षष्टम सेमेस्टर, एलएलएबी द्वितीय व षष्टम सेमेस्टर व अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा हुईं।
परीक्षा के दौरान अचानक विश्वविद्यालय का सचल दल बरेली कॉलेज में पहुंच गया और कॉलेज के शिक्षकों के साथ अलग-अलग कक्षों में छापेमारी की। इस दौरान चार छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया गया। एलएलबी व बीएएलएलबी की परीक्षा में पहले दिन से ही नकचली पकड़े जा रहे हैं। सबसे ज्यादा नकलची बरेली कॉलेज में ही पकड़े गए। इसके अलावा अन्य पाठ्यक्रमों में भी नकलची पकड़े गए लेकिन इनकी संख्या कम थी।
अब 11 और 12 अक्टूबर को होंगी शेष परीक्षाएं
अब व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शेष परीक्षाएं 11 व 12 अक्टूबर को होंगी। उसके बाद सभी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। उसके बाद महाविद्यालयों में कक्षाओं का भी संचालन शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय ने 10 अक्टूबर को होने वालीं बीएससी होम साइंस, बीएससी कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा में बदलाव किया है। अब परीक्षा 11 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित समय पर होगी। इसके अलावा बीएससी ऑनर्स की परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी।