बरेली: राजस्व से जुड़े लंबित मामलों पर भड़के छत्रपाल
बरेली, अमृत विचार। राजस्व से जुड़े मामलों में अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उनका तत्काल निस्तारण कराएं। लंबित मामलों में यदि किसी पीड़ित को कार्यालयों के चक्कर कटवाएंगे तो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिकारी लंबित मामलों का तुरंत निस्तारण कराएं। ये निर्देश राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने गुरुवार को सर्किट हाउस में …
बरेली, अमृत विचार। राजस्व से जुड़े मामलों में अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उनका तत्काल निस्तारण कराएं। लंबित मामलों में यदि किसी पीड़ित को कार्यालयों के चक्कर कटवाएंगे तो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिकारी लंबित मामलों का तुरंत निस्तारण कराएं। ये निर्देश राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करते हुए दिए।
राजस्व से जुड़े लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए छत्रपाल गंगवार ने कहा कि अब लापरवाही नहीं चलेगी। पार्टी पदाधिकारियों से वार्ता करने के बाद छत्रपाल गंगवार ने एडीएम प्रशासन वीके सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। वह सुबह ही लखनऊ से आए और बहेड़ी जाने से पहले बैठक की। सर्किट हाउस के बाद उन्होंने तहसील सदर का निरीक्षण किया।
राजस्व राज्य मंत्री ने एसडीएम सदर के कक्ष के बाहर बनी महिला हेल्पडेस्क देखी। इस दौरान वहां मौजूद एसडीएम सदर विशु राजा ने बताया कि लोगों को दिक्कतें न झेलना पड़ें। इस उद्देश्य के साथ डेस्क की स्थापना की। उन्होंने डेस्क में मौजूद महिला कर्मियों से कई बिंदुओं पर जानकारी की और कोविड-19 का रजिस्टर भी देखा। रजिस्टर में तहसील आने वाले सभी लोगों की बुखार मापने से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी अंकित नहीं मिली। इस पर उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अभी खतरा टला नहीं है। इसलिए कोविड को लेकर लापरवाही न बरतें। जो भी तहसील आएं, उन सभी की कोविड जांच जरूर कराएं।
कहा कि तहसील परिसर में जो कार्य अभी लंबित हैं, उन्हें जल्द पूरा कराएं। एसडीएम सदर विशु राजा ने तहसील सदर के अंतर्गत किए जा रहे राजस्व कार्यों तथा न्यायालय के कार्यों के बारे में राज्यमंत्री को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, तहसीलदार सदर गौतम सिंह, तहसीलदार न्यायिक अनिल कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद राज्यमंत्री बहेड़ी कनमन पहुंचे और लोगों के बीच प्रधानमंत्री की योजनाओं का प्रचार किया। इसके बाद ग्राम बिलइया के पंचायत भवन का भी उद्घाटन किया।
साफ-सफाई नहीं मिलने पर नाराजगी जता बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश
अभिलेखाकार कक्ष, तहसीलदार कोर्ट, तहसीलदार न्यायिक कोर्ट, नजारत, मतदाता पंजीकरण केन्द्र और उप जिलाधिकारी कार्यालय आदि कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। तैनात कर्मचारियों से सवाल भी पूछे। कई कार्यालयों में सफाई नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील आने वाले फरियादियों की शिकायतों को समयवद्ध निस्तारित करने को कहा। तहसील परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया।