महंगाई की मार, पहली बार लखनऊ में पेट्रोल ने लगाया शतक

महंगाई की मार, पहली बार लखनऊ में पेट्रोल ने लगाया शतक

लखनऊ। कोरोना महामारी के दौर में लोगों को तमाम आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कई लोगों की कमाई और बचत इस दौर में कम हुई है। ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है। यह पहली बार …

लखनऊ। कोरोना महामारी के दौर में लोगों को तमाम आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। कई लोगों की कमाई और बचत इस दौर में कम हुई है। ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है। यह पहली बार है जब पेट्रोल इतने अधिक दामों पर बिक रहा है।वहीं, डीजल का दाम 91.85 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि देश के कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये से प्रति लीटर से अधिक है।  लखनऊ में आज पेट्रोल का दाम 100.01 रुपया है। देश में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एलपीजी सिलिंडर के दामों में भी 15 रुपये का इजाफा किया गया है।  वहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

यह दो महीनों से कम समय में लगातार चौथी वृद्धि है। गैर सब्सिडी वाला सिलिंडर एक सितंबर को 25 रुपये महंगा हुआ था। सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में नवीनतम वृद्धि से एक जनवरी से अब तक प्रति सिलिंडर 205 रुपये महंगा हो गया है।

ताजा समाचार

25 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही पहली बार कलरफूल हुआ दूरदर्शन, दिल्ली दिल्ली में रंगीन प्रसारण से की शुरूआत
IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन