यूपी: लखनऊ समेत ये सात रेलवे स्टेशन होंगे इको स्मार्ट, एनजीटी ने किया नामित

यूपी: लखनऊ समेत ये सात रेलवे स्टेशन होंगे इको स्मार्ट, एनजीटी ने किया नामित

लखनऊ। प्रदूषण के साथ पर्यावरण के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाली एनजीटी ( नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश जारी किये हैं। एनजीटी ने लखनऊ सहित सात रेलवे स्टेशनों को इसके लिए नामित किया है। एनजीटी ने चिन्हित किए गए स्टेशनों को इको स्मार्ट स्टेशनों के रूप में पहचान …

लखनऊ। प्रदूषण के साथ पर्यावरण के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाली एनजीटी ( नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश जारी किये हैं। एनजीटी ने लखनऊ सहित सात रेलवे स्टेशनों को इसके लिए नामित किया है। एनजीटी ने चिन्हित किए गए स्टेशनों को इको स्मार्ट स्टेशनों के रूप में पहचान बनाने के साथ ही उन्हें विकसित करने के निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिए हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर ही काम किया जा रहा है। स्टेशनों पर खानपान से लेकर पानी की जांच की जा रही है। लखनऊ जंक्शन पर सोलर पैनल की व्यवस्था की जा रही है। लखनऊ जंक्शन, बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के अलावा गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर रेलवे स्टेशन को इको स्मार्ट स्टेशनों के रूप में विकसित किया जाएगा।

एनजीटी ने रेलवे स्टेशन, ट्रैक व डिब्बों के कचरे को मैनेजमेंट करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन के आसपास संपत्तियों से अतिक्रमण हटाना होगा। इलेक्ट्रिक और प्लास्टिक कबाड़ का निस्तारण भी किया जाएगा। पानी के उपयोग और इसकी सप्लाई के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए। सोलर पैनल को बढ़ावा दिया जाए।