शाहजहांपुर: क्रेन से दबकर 9 वर्षीय बच्चे की मौत, हंगामा

शाहजहांपुर: क्रेन से दबकर 9 वर्षीय बच्चे की मौत, हंगामा

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में क्रेन से दबकर 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही गावं में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिस को भी मौके से नहीं जाने दिया। उनका कहना था, वह खुद ही क्रेन …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में क्रेन से दबकर 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही गावं में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिस को भी मौके से नहीं जाने दिया। उनका कहना था, वह खुद ही क्रेन चालक को सबक सिखाएंगे।

शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र के गांव अटसलिया निवासी आशाराम का 9 वर्षीय शिवेंद्र गुरुवार सुबह करीब 09:30 बजे खेत से चारा काटकर पैदल घर जा रहा था। तभी अटसलिया में फोरलेन का काम कर रही आरसीएल फर्म की क्रेन से दबकर बच्चे की मौत हो गई। तभी चालक क्रेन छोड़कर  फरार हो गया।

सूचना पर गांव से बड़ी संख्या में लोग आ गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन ड्राइवर को पीछा कर पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी रोकने की कोशिश की, ताकि क्रेन के ड्राइवर को वह सबक सिखा सकें, लेकिन पुलिस काफी कोशिशों के बाद ड्राइवर को बचा कर थाने ले गई। इस बीच ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया। शव को ले जाने नहीं दिया। पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद ग्रामीणों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इसे भी पढ़ें…

बरेली का एक ऐसा स्कूल जहां तीन दिन पहले से मनाई जाती है गांधी जयंती

ताजा समाचार