बाराबंकी: साइकिल यात्रा से सपा का हल्ला बोल, धननांग से बाबागंज तक सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

बाराबंकी: साइकिल यात्रा से सपा का हल्ला बोल, धननांग से बाबागंज तक सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

बाराबंकी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सपा मंत्री फरीद महफूज किदवई के नेतृत्व में ब्लाक निंदूरा के कस्बा धननांग से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। जिसमें 300 से अधिक साइकिल कार्यकर्ताओं का काफिला कुंभरावा रोड होते हुए बाबागंज पहुंचा। पूर्व सपा मंत्री ने रैली के समापन में मौजूदा सरकार पर जनविरोधी …

बाराबंकी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सपा मंत्री फरीद महफूज किदवई के नेतृत्व में ब्लाक निंदूरा के कस्बा धननांग से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। जिसमें 300 से अधिक साइकिल कार्यकर्ताओं का काफिला कुंभरावा रोड होते हुए बाबागंज पहुंचा। पूर्व सपा मंत्री ने रैली के समापन में मौजूदा सरकार पर जनविरोधी नीतियों पर आरोप लगाते हुए तीखी आलोचना की।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व सपा मंत्री फरीद किदवई की अगुवाई में भव्य साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त रैली कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने निंदुरा ब्लॉक के धननांग से बाबागंज तक साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, तथा बाबागंज में साइकिल रैली के समापन के दौरान फ़रीद किदवाई ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज जनता सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर आई है। जिसका उदाहरण है कि आज साइकिल रैली में उपस्थिति हज़ारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने साबित कर दिया है। मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी राष्ट्र हित के विपरीत कदम उठा रही हैं। जो जनता के हित में नहीं है, प्रदेश में बदलाव होना तय है। जिसका जीता जागता उदाहरण, प्रदेश का हर नौजवान, किसान, हर वर्ग सरकार से नाराज होकर सड़को पर उतर आया वहीं भाजपा सरकार के अंतिम कार्यकाल में जनता को मूर्ख बनाने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाओं व शिलान्यास कर रही है। जो एक राजनीति छलावा है, इसके अलावा कुछ भी नहीं।

ताजा समाचार

कानपुर के जच्चा-बच्चा वार्ड में पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी: कारतूस का जखीरा और पिस्टल बरामद, लोगों के उड़े होश
Shivanshu murder case : नौवीं के छात्र की हत्या कर फंदे से लटकाया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज
पहलगाम हमले को लेकर सामने आया पाकिस्तान का रिएक्शन, पर्यटकों की मौत पर जताया दुख
Pahalgam Attack: मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार, उमर अब्दुल्ला ने किए ये एलान
Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम