बाराबंकी: साइकिल यात्रा से सपा का हल्ला बोल, धननांग से बाबागंज तक सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

बाराबंकी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सपा मंत्री फरीद महफूज किदवई के नेतृत्व में ब्लाक निंदूरा के कस्बा धननांग से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। जिसमें 300 से अधिक साइकिल कार्यकर्ताओं का काफिला कुंभरावा रोड होते हुए बाबागंज पहुंचा। पूर्व सपा मंत्री ने रैली के समापन में मौजूदा सरकार पर जनविरोधी …
बाराबंकी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सपा मंत्री फरीद महफूज किदवई के नेतृत्व में ब्लाक निंदूरा के कस्बा धननांग से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। जिसमें 300 से अधिक साइकिल कार्यकर्ताओं का काफिला कुंभरावा रोड होते हुए बाबागंज पहुंचा। पूर्व सपा मंत्री ने रैली के समापन में मौजूदा सरकार पर जनविरोधी नीतियों पर आरोप लगाते हुए तीखी आलोचना की।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व सपा मंत्री फरीद किदवई की अगुवाई में भव्य साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त रैली कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ने निंदुरा ब्लॉक के धननांग से बाबागंज तक साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, तथा बाबागंज में साइकिल रैली के समापन के दौरान फ़रीद किदवाई ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज जनता सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर आई है। जिसका उदाहरण है कि आज साइकिल रैली में उपस्थिति हज़ारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने साबित कर दिया है। मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी राष्ट्र हित के विपरीत कदम उठा रही हैं। जो जनता के हित में नहीं है, प्रदेश में बदलाव होना तय है। जिसका जीता जागता उदाहरण, प्रदेश का हर नौजवान, किसान, हर वर्ग सरकार से नाराज होकर सड़को पर उतर आया वहीं भाजपा सरकार के अंतिम कार्यकाल में जनता को मूर्ख बनाने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाओं व शिलान्यास कर रही है। जो एक राजनीति छलावा है, इसके अलावा कुछ भी नहीं।