बरेली: व्यापारियों ने किया नवनिर्वाचत आईएमए अध्यक्ष का स्वागत

बरेली: व्यापारियों ने किया नवनिर्वाचत आईएमए अध्यक्ष का स्वागत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के श्यामगंज स्थित कार्यालय पर मंगलवार को आईएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. विनोद पागरानी का स्वागत किया गया। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल और आईएमए एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जब करोना कल था तो चिकित्सकों के साथ साथ व्यापारियों ने …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के श्यामगंज स्थित कार्यालय पर मंगलवार को आईएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. विनोद पागरानी का स्वागत किया गया। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल और आईएमए एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जब करोना कल था तो चिकित्सकों के साथ साथ व्यापारियों ने भी आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने में अपनी जान की परवाह नहीं की। आईएमए ने जनता की सुविधा के लिए प्रतिदिन डॉक्टरों की हेल्पलाइन जारी कर स्थिति को बेहतर बनाने का भरपूर प्रयास किया।

महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि आईएमए अध्यक्ष से आम जनता व व्यापार मंडल अपेक्षा करता है कि धन के अभाव में किसी भी व्यक्ति को इलाज से वंचित ना होना पड़े। आवश्यकता पड़े तो गरीब व्यक्ति के लिए व्यापार मंडल भी सहायता करने को तैयार रहेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ विनोद पागरानी ने कहा कि व्यापारियों के इस सम्मान से गौरांवित हूं और मंच के माध्यम से घोषणा करता हूं बरेली के किसी भी अस्पताल से मरीज धन की कमी की वजह से वापस नहीं किया जाएगा।

न्यूनतम खर्चे में इलाज की व्यवस्था हो इसके लिए चिकित्सकों के साथ बैठक की जाएगी। श्याम मिठवानी, संजीव चांदना, दर्शन लाल भाटिया, जुगल सुखानी, अजय गुप्ता शैंकी, प्रकाश आयलानी, शिरीष गुप्ता, रवि अरोरा, रचित गुप्ता, विजय मूलचंदानी, दुर्गेश खटवानी, सुबोध अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।