रायबरेली: समाधान दिवस पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक को लगाई फटकार

रायबरेली। खीरों थाने में शनिवार को समाधान दिवस पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें 5 राजस्व व 5 अन्य विवादों से सम्बंधित शिकायते आईं। इनमें राजस्व से सम्बंधित एक शिकायत का पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया और अन्य शिकायतों के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम …
रायबरेली। खीरों थाने में शनिवार को समाधान दिवस पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें 5 राजस्व व 5 अन्य विवादों से सम्बंधित शिकायते आईं। इनमें राजस्व से सम्बंधित एक शिकायत का पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया और अन्य शिकायतों के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने के अभिलेखों का निरीक्षण किया और लंबित विवेचनाओं में शीघ्र चार्जशीट लगाने तथा गायब युवती व युवकों की बरामदगी नहीं होने पर संबंधित उपनिरीक्षकों को फटकार लगाते हुए शीघ्र बरामदगी किए जानें के निर्देश दिए।
शनिवार को खीरों थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे पुलिसअधीक्षक श्लोक कुमार से लालाखेड़ा की निवासिनी संतोष कुमारी पत्नी राम पियारे ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके गांव की पुष्पा देवी पत्नी राजेश ने सार्वजनिक रास्ते में गिट्टी आदि डालकर मार्ग बन्द कर दिया है। एसपी ने पुलिस को तत्काल रास्ता खुलवाने का आदेश दिया।
बखतखेड़ा मजरे रमुआपुर दुबाई निवासी रामदयाल ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी सहन की जमीन पर पड़ोसी रामरतन फौजी जबरन निर्माण कर रहे हैं। मौके पर दोनों पक्षों के मौजूद होने की वजह से रामरतन को निर्माण करने से मना कर दिया गया। इसी तरह देपारमऊ निवासी लक्ष्मीशंकर सिंह पुत्र देवचन्द्र सिंह ने शिकायत की। फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद एसपी ने अभिलेखों का निरीक्षण किया। एक युवती के अपहरण के मामले में आरोपी की बिना सुराग के खोज करने पर उपनिरीक्षक राजकिशोर अग्निहोत्री के कार्य की सराहना किया । इस मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी व सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे ।
एसडीएम ने सुनी समस्याएं
ऊंचाहार में शनिवार को कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। एसडीएम ने बताया कि समाधान दिवस में कुल पांच शिकायतें आईं हैं। मौके पर निस्तारण किसी का नहीं हुआ। टीम भेजकर मामलों का निस्तारण कराया जाएगा।