रोहिणी कोर्ट में गैंगवार, बरेली में भी नहीं सुरक्षा के इंतजाम

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार की वारदात के बाद अदालतों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। बरेली कोर्ट में भी बिना रोकटोक के लोग प्रवेश करते रहते हैं। मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तो लगती है लेकिन प्रवेश करने वालों की तलाशी नहीं होती है। जिला अदालत …
बरेली, अमृत विचार। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार की वारदात के बाद अदालतों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। बरेली कोर्ट में भी बिना रोकटोक के लोग प्रवेश करते रहते हैं। मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तो लगती है लेकिन प्रवेश करने वालों की तलाशी नहीं होती है। जिला अदालत की सुरक्षा को लेकर कई बार योजनाएं बनीं लेकिन अभी तक सख्ती नहीं हो सकी है। जब किसी कोर्ट में घटना होती है तो पुलिस कोर्ट के अंदर बाहर चेकिंग अभियान चलाती है। बाद में सब कुछ समान्य हो जाता है।
न्यायालय कभी आतंकवादियों तो कभी बदमाशों के निशाने पर रहते हैं। वहां किसी तरह की घटना न हो सके इसलिए वहां पर पुलिस की ड्यूटियां लगाई जाती हैं। जिला न्यायालय में कई जगहों से लोग प्रवेश करते हैं। मुख्य गेट पर पुलिस सुबह पहुंच तो जाती है लेकिन कोई चेकिंग अभियान नहीं चलाती। सुबह से शाम तक वहां हजारों लोग बिना चेकिंग के अंदज जाते हैं। ऐसे में कभी भी कोई हिस्ट्रीशीटर और बदमाश वहां पर बड़ी वारदात कर सकता है। दो गेटों के अलावा वहां न्यायालय में जाने के लिए कई और रास्ते भी है जहां पर पुलिस का एक भी सिपाही ड्यूटी नहीं देता।
न्यायालय पर पुलिस तैनात रहती है। इसके साथ ही वहां पर पीएसी को भी लगाया जाता है। साथ ही संदिग्धों पर नजर रखकर उनसे पूछताछ भी की जाती है। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी