स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा: सुआरेज के दो गोल से एटलेटिको ने गेटाफे को हराया

स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा:  सुआरेज के दो गोल से एटलेटिको ने गेटाफे को हराया

मैड्रिड। लुई सुआरेज के आखिरी क्षणों में 12 मिनट के अंदर किये गये दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में मंगलवार को गेटाफे को 2-1 से हराया। सुआरेज ने सत्र के पहले छह मैचों में केवल एक गोल किया था लेकिन उन्होंने गेटाफे के खिलाफ 78वें मिनट में …

मैड्रिड। लुई सुआरेज के आखिरी क्षणों में 12 मिनट के अंदर किये गये दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में मंगलवार को गेटाफे को 2-1 से हराया। सुआरेज ने सत्र के पहले छह मैचों में केवल एक गोल किया था लेकिन उन्होंने गेटाफे के खिलाफ 78वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर 90वें मिनट में विजयी गोल किया।

गेटाफे ने यान ओबलाक के 45वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी थी। इस जीत से एटलेटिको दो मैचों में गोलरहित ड्रा खेलने से उबरने में भी सफल रहा। उसने गेटाफे के खिलाफ पिछले एक दशक से चला आ रहा अपना अजेय अभियान भी जारी रखा। एटलेटिको ने 2011 से गेटाफे के खिलाफ 20 मैच खेले हैं जिनमें उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

गेटाफे को कार्लोस एलेना को 74वें मिनट में लाल कार्ड मिलने से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था जिसका एटलेटिको ने पूरा फायदा उठाया। इस जीत से एटलेटिको के छह मैचों में 14 अंक हो गये हैं और वह तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। रीयाल मैड्रिड के 13 अंक हैं लेकिन उसने एटलेटिको से एक मैच कम खेला है। अन्य मैचों में रायो वालेकानो ने एथलेटिक बिलबाओ को 2-1 से जबकि सेल्टा विगो ने लेवांटे को 2-0 से हराया।

यह भी पढ़े-

IPL 2021: रॉयल्स के कप्तान सैमसन पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना

ताजा समाचार

IPL 2025 : PBKS की बादशाहत को चुनौती देने को तैयार ऋषभ पंत की सेना, निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में...रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण घर में लगी आग, भाई-बहन की मौत
Eid-ul-Fitr 2025; कानपुर में सकुशल ढंग से संपंन्न हुई नमाज; CCTV और ड्रोन से निगरानी, DM, पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई, देखें- PHOTOS
बदायूं में हरे पेड़ों के काटने वालों पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने दर्ज की FIR
IPL 2025 : घुटने में चोट, 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते MS Dhoni...कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा 
इसे इमरजेंसी समझूं? अखिलेश यादव का दावा- बैरिकेडिंग लगाकर मुझे ईदगाह जाने से रोका गया