अवैध पार्किंग व फुटपाथ पर लगी दुकानों के चलते जाम के झाम में डूबा पूराना लखनऊ

अवैध पार्किंग व फुटपाथ पर लगी दुकानों के चलते जाम के झाम में डूबा पूराना लखनऊ

लखनऊ। राजधानी लखनऊ का पुराना शहर भयंकर जाम की समस्या से जूझ रहा है। चौक और नक्खास चौराहे पर दिन भर जाम रहता है। राजधानी के ह्दयस्थल अमीनाबाद का भी यही हाल है। कैसरबाग बारादरी का ऐतिहासिक गेट वाहनों के कारण बंद हो जाता है। नारी शिक्षा निकेतन कालेज की छात्राएं कैसरबाग बारादरी के गेट …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ का पुराना शहर भयंकर जाम की समस्या से जूझ रहा है। चौक और नक्खास चौराहे पर दिन भर जाम रहता है। राजधानी के ह्दयस्थल अमीनाबाद का भी यही हाल है। कैसरबाग बारादरी का ऐतिहासिक गेट वाहनों के कारण बंद हो जाता है। नारी शिक्षा निकेतन कालेज की छात्राएं कैसरबाग बारादरी के गेट के जाम के कारण सही समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाती हैं।

अमीनाबाद इंटर कालेज से महिला विद्यालय तक गलत पार्किंग, अवैध पटरी दुकानदारों के कारण जाम लगता है। अमीनाबाद प्रकाश कुल्फी से नजीराबाद के मार्ग पर भी जाम रहता है। अशोक की लाट कैसरबाग वाला चौराहा इतना व्यस्त रहता है कि यहां अब पैदल यात्रा करना भी मुश्किल हो गया है। चोबदारी मोहल्ला चौक निवासी अतीक उर रहमान ने बताया कि अकबरी गेट चौक में अवैध फुटपाथ दुकानदारों की बढ़ती संख्या चौक में जाम का प्रमुख कारण है।

पाटानाला पुलिस चौकी के पास भी सड़क जाम की समस्या रहती है। गोल दरवाजा चौक से फूलमंडी की ओर जाने वाला मार्ग भी अवरूद्ध रहता है। खुन खुन जी रोड पर पटरी दुकानदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। सआदतगंज मुख्य दालमंडी में भी सड़क जाम रहती है। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी तथा लॉकडाउन के बाद स्कूल कॉलेज खुलने के बाद जाम की समस्या फिर बढ़ती जा रही है। रूस्तम नगर सआदतगंज निवासी प्रताप चौहान ने बताया कि कुछ अराजक तत्व तेज गति से बाइक चलाते हैं और स्टंटबाजी करते हैं जिससे मार्ग अवरूद्ध होता है।

पुराने लखनऊ में लगभग एक लाख बैटरी तथा साधारण रिक्शे हैं। बैटरी रिक्शा एक सवारी लेने के लिए भी चलते ट्रैफिक की परवाह किए बिना रिक्शा रोक देते हैं। बैटरी रिक्शा छोटे—छोटे लड़के चला रहे हैं जिनको व्यस्त सड़क पर रिक्शा चलाना नहीं आता और उनकी ड्राइविंग दुर्घटना को न्योता दे रही है। बैटरी रिक्शे वाले प्राथमिक स्कूलों के निकट भी तेजी से रिक्शा चलाते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू