लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में शहीद पथ पर आग का गोला बनी कार

लखनऊ। गोमतीनगर थानाक्षेत्र के शहीद पथ पर एक चलती कार आग का गोला बन गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे के चलते अहिमामऊ से कमता जाने वाले शहीद पथ के एक छोर पर थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर …
लखनऊ। गोमतीनगर थानाक्षेत्र के शहीद पथ पर एक चलती कार आग का गोला बन गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे के चलते अहिमामऊ से कमता जाने वाले शहीद पथ के एक छोर पर थोड़ी देर के लिए जाम भी लग गया। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर ने बताया कि वाहन नंबर यूपी-44-एई-6614 में रात करीब दस बजे हुसड़िया चौराहे के ठीक ऊपर शहीद पथ पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि कार कादीपुर सुल्तानपुर निवासी राजेश सिंह के नाम पर पंजीकृत है। जानकारों ने बताया कि कार सुल्तानपुर से लखनऊ आ रही थी। कार में कुल तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं। जो कार में आग लगते ही मौके से बाहर निकल गए थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें मौके पर कार से संबंधित कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है। कार में आग किन कारणों से लगी पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। वहीं आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि कहीं यह कार चोरी की तो नहीं है।