लखनऊ: सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलने की तैयारी शुरू, प्रशासन ने दी अनुमति…

लखनऊ:  सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलने की तैयारी शुरू, प्रशासन ने दी अनुमति…

लखनऊ। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आने वाले मरीजों को खून के लिए ब्लड बैंक तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सीएचसी में ही मरीजों को खून व उसके अव्यय मिलेंगे। इसके लिए अस्पतालों में ब्लड स्टोरेज यूनिट खुलेंगी। प्रथम चरण में दो शहरी व दो ग्रामीण सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट खुल गई हैं। …

लखनऊ। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आने वाले मरीजों को खून के लिए ब्लड बैंक तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सीएचसी में ही मरीजों को खून व उसके अव्यय मिलेंगे। इसके लिए अस्पतालों में ब्लड स्टोरेज यूनिट खुलेंगी।

प्रथम चरण में दो शहरी व दो ग्रामीण सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट खुल गई हैं। लाइसेंस मिलने के बाद यूनिट का संचालन शुरू हो गया है। अधिकारियों ने बाकी केंद्रों में जल्द ही स्टोरेज खुलने की उम्मीद जाहिर की है। ग्रामीण क्षेत्र में 12 और शहरी क्षेत्र में आठ सीएचसी हैं। अभी तक यहां आने वाले मरीजों को खून की जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक भेजा जाता था।

सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को दिक्कत झेलनी पड़ रही थी। मरीजों को शहरी क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों तक दौड़ लगानी पड़ रही थी। मरीजों को दुश्वारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलने का फैसला किया है। यूनिट खुलने से समय पर खून मिलेगा।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक मोहनलालगंज और मलिहाबाद सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू की गई हैं। शहरी क्षेत्र में अलीगंज और रेडक्रास सीएचसी में ब्लड स्टोरेज खुले हैं। इनमें खून, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा उपलब्ध रहता है। जरूरतमंद मरीज को यहां से खून व प्लेटलेट्स आदि दिया जा रहा है।

सीएमओ ने बताया कि सभी सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोली जाएंगी। प्रस्ताव भेज दिया गया है। जल्द ही लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। 24 घंटे यूनिट के संचालन के लिए पैरामेडिकल व स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया चल चालू की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट खोलने व जरूरतमंद मरीजों को खून चढ़ाने की सुविधा मुहैया कराने को कहा है।

ताजा समाचार

बहराइच: पांच वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म व हत्या के दोषी को आजीवन कारावास  
लखीमपुर खीरी: उचक्कों ने ई-रिक्शा से जा रहे व्यापारी के 42 हजार रुपये उड़ाए
Kanpur Metro: मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो परिचालन को मिली मंजूरी, रूट पर पहले दिन से ही एटीओ मोड पर चलेगी ट्रेन
सपा के गुडों और कब्जाई संपत्तियों की सूची होगी जारी, कानपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- UP में गुंडागर्दी वापस नहीं आने देंगे
बलरामपुर: हत्या के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, लगाया 125000 रुपए का अर्थदंड
कानपुर देहात में आकाशीय बिजली से मैथा व रसूलाबाद में दो किसानों की मौत: परिजन बदहवास, बोले...