बरेली: बंदी के संपर्क में आए 65 लोगों की होगी कोरोना जांच

बरेली: बंदी के संपर्क में आए 65 लोगों की होगी कोरोना जांच

बरेली, अमृत विचार। मलेरिया, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमितों के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी होने से जिले के संवेदनशील श्रेणी में आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को अब संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को खोजकर उनकी सैंपलिग करना प्राथमिकता बताया जा रहा है। स्वास्थ्य …

बरेली, अमृत विचार। मलेरिया, डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमितों के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी होने से जिले के संवेदनशील श्रेणी में आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को अब संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को खोजकर उनकी सैंपलिग करना प्राथमिकता बताया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बंदी कमल के संपर्क में ही करीब 65 लोग आए हैं, जिनको एहतियातन कोरोना की जांच करना आवश्यक होगी। जिनके लिए एमएमयू व अन्य स्टेटिक टीम को भेज कर सैंपलिंग कराई जा रही है।

सैंपलिंग प्रभारी डा. सीपी सिंह ने बताया कि बिहारीपुर ढाल, वीर भट्टी, किशोर बाजार पर टीमों को भेजकर संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की कोरोना की जांच कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। बंदी कमल के संपर्क में उसकी मां, बहन, भाई, तीन दोस्त, एक पुलिसकर्मी, बारदारी थाना के 50 लोग, सीजेएम कोर्ट के 10 लोगों को संदिग्ध मानते हुए जांच कराने की सलाह दी गई है।

वहीं, कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सेना के आठ जवानों के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग व सेना के अधिकारियों में आपसी मंथन चल रहा है।