बदायूं: 19 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत

बदायूं: 19 वर्षीय युवक की नहर में डूबने से मौत

बदायूं, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम नया गांव में कररू, पुत्र जवानी सिंह, के बेटे की गांव के पास एक नहर में डूब जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक कल से अपने घर से लापता था जिसको लेकर परिवार वाले लोग काफी …

बदायूं, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं में सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम नया गांव में कररू, पुत्र जवानी सिंह, के बेटे की गांव के पास एक नहर में डूब जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक कल से अपने घर से लापता था जिसको लेकर परिवार वाले लोग काफी चिंतित थे। वहीं, आज युवक का शव नहर में तैरता हुआ नजर आया।

गांव वालों ने बताया युवक कल से लापता था आज अचानक शव उतर आते देख गांव वालों ने युवक की सूचना उसके परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने बताया युवक दिमागी हालात से थोड़ा कमजोर था और कल से घर से लापता था। सूचना मिलने पर मौके पर थाना कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला गया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इसी बीच इसी नहर में कुछ महीने पहले शादी समारोह में आए पठान टोला सहसवान में अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए इसी नहर के पास चला गया और नहाते वक्त युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई।