अयोध्या: सियासतदानों के बाद अब फिल्म निर्माताओं ने किया रामनगरी का रुख

अयोध्या: सियासतदानों के बाद अब फिल्म निर्माताओं ने किया रामनगरी का रुख

अयोध्या। आगरा, काशी, लखनऊ के बाद अब अयोध्या भी फ़िल्म निर्माताओं को भाने लगा है। भगवान राम की नगरी में मन्दिर निर्माण के बाद से ही यहां बॉलीवुड और भोजीवुड के सितारे शूटिंग करने आ रहे हैं। यही नहीं अयोध्या में ही शूट हुई प्रकाश झा के निर्देशन में वेब सीरीज बॉबी देओल अभिनीत “आश्रम” …

अयोध्या। आगरा, काशी, लखनऊ के बाद अब अयोध्या भी फ़िल्म निर्माताओं को भाने लगा है। भगवान राम की नगरी में मन्दिर निर्माण के बाद से ही यहां बॉलीवुड और भोजीवुड के सितारे शूटिंग करने आ रहे हैं। यही नहीं अयोध्या में ही शूट हुई प्रकाश झा के निर्देशन में वेब सीरीज बॉबी देओल अभिनीत “आश्रम” को फ़िल्म प्रेमियों का जबरदस्त रेस्पांस मिला। इससे न सिर्फ देश भर में अयोध्या का नाम हुआ बल्कि बॉलीवुड में रामनगरी ने और गहरी धाक जमा ली।

राम मन्दिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होते ही अयोध्या देश-विदेश में बैठे श्रद्धालुओं का केंद्र बन गया। सियासतदां ही नहीं अभिनेता और फिल्म निर्माताओं की नजर में भी रामनगरी के प्रति नजरिया बिल्कुल बदल गया है। कुछ ही समय मे यहां बड़े बड़े अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का जमावड़ा लगने लगा, जिसमें अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडिज जैसे तमाम फिल्मी सितारे शामिल हैं।

हाल ही में फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री जैक्लीन फर्नान्डीज अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु की शूटिंग के मुहर्त के लिए अयोध्या पहुचे थे। इस दौरान बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने फिल्म के लिए राम मंदिर में जाकर मर्यादा पुरुषोत्तम से आशीर्वाद भी लिया था। अभिनेता रणदीप हुड्डा अभिनीत वेब सीरीज “इंस्पेक्टर अविनाश” की शूटिंग भी अयोध्या में हुई है।

मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एलान किया था कि वह अपनी एक फ़िल्म की शूटिंग रामनगरी में करेंगी। इसके अलावा गायक और अभिनेता सोनू सूद भी आकर यहां माथा टेक चुके हैं। बॉलीवुड का अयोध्या के प्रति आकर्षण देख भोजीवुड कहां पीछे रहने वाला है। भोजपुरी फिल्मों की तो लगातार अयोधया में शूटिंग चल रही है। भोजपुरी फिल्म के पावर स्टार पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ भी यहां की सड़कों पर शूटिंग करते मिल जाएंगे। हाल ही में एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस काजल राघवानी ने अपनी फ़िल्म धर्मा की शूटिंग यहां की है।

यही नहीं निरहुआ इन दिनों आम्रपाली दुबे के साथ यहां प्रमुख स्थानों पर आपको रोलिंग, कैमरा, एक्शन की सदाओं के बीच मिल जाएंगे। अक्टूबर में खेसारी लाल यादव और जल्द ही अभय सिन्हा के निर्देशन में पवन सिंह अभिनीत वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो जाएगी। खबर मिली है कि हिंदी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक मनीष कपूर राजपाल यादव और रघुवीर यादव को लेकर नवंबर में एक बड़े बजट की आर्ट फ़िल्म अयोध्या में बनाने जा रहे हैं।

 इसलिए बढ़ रहा शूटिंग का ग्राफ

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फ़िल्म सिटी के निर्माण की घोषणा की है। यही नहीं फ़िल्म निर्माताओं को स्थानीय भाषा मे फ़िल्म निर्माण करने पर सब्सिडी भी दी जा रही है। फिल्मों के निर्माण से न सिर्फ रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे बल्कि छोटे कलाकारों की प्रतिभा भी निखर कर सामने आएगी। साथ ही व्यापार के नजरिये से भी बेहद फायदा होता है। शायद यही वजह है कि योगी की प्रिय रामनगरी अयोध्या को फ़िल्म निर्माताओं और अभिनेताओं के ज्यादा स्नेह मिल रहा है।

अयोध्या के प्रमुख शूटिंग स्थल

राम की पैड़ी, गुप्तारघाट, गुलाबबाड़ी, राजसदन महल, दर्शननगर का सूरजकुंड, बहू बेगम का मक़बरा के अलावा जिले के आस पास के गांव भी निर्माताओ को खूब भा रहे हैं।

15 दिन की शूटिंग के लिए आ रही कंगना रनौत

रणदीप हुड्डा अभिनीत वेब सीरीज “इंस्पेक्टर अविनाश” में अभिनय करने वाले जनार्दन पांडेय ने बताया कि मायानगरी के लोग अब अयोध्या की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। अयोध्या निवासी जनार्दन पेशे से कारोबारी हैं और वह लाइन प्रोड्यूसर का भी काम करते हैं। वह अयोध्या में बनने वाली अमूमन सभी फिल्मों में स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देते हैं। इसके साथ ही फिल्मों के लोकेशन से लेकर क्रू मेंबर एवं डायरेक्टर, एक्टर के लॉजिंग, फूडिंग तक का इंतजाम कराटे हैं।

जनार्दन ने बताया कि उन्होंने निर्माता, निर्देशक प्रकाश झा से मुम्बई जाकर चार से पांच बार मुलाकात की, ताकि आश्रम वेब सीरीज की सूटिंग अयोध्या में शुरू हो सके। उनके प्रयासों का ही नतीजा रहा है आश्रम को देश भर में प्यार मिला। आने वाले दिनों में वह कंगना की अपकमिंग फिल्म “तेजस” के भी लाइन प्रोड्यूसर हैं, जिसकी शूटिंग 15 दिन तक अयोध्या में ही होगी।

अभिनेता दिनेश लाल यादव “निरहुआ” अभिनीत फिल्म माई प्राउड ऑफ भोजपुरी की शूटिंग चल रही है। अयोध्या में पहली बार शूटिंग करने आया हूँ। यहां पर लोकेशन अच्छी है और लोगों का काफी सहयोग भी मिल रहा है। आने वाले दिनों में भोजपुरी वेब सीरीज प्रपंच की शूटिंग भी यहीं करनी है…रजनीश मिश्रा, डायरेक्टर, फ़िल्म एंड म्यूजिक

अयोध्या में फ़िल्म निर्माण के पीछे राम मंदिर का आकर्षण एक प्रमुख वजह है लेकिन यहां पर अवधी भाषा में फिल्में नहीं बन रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए की अवधी में बनने वाली फिल्मों को भी वित्तीय सहायता प्रदान करे। प्रशासन की सकारात्मक भूमिका भी निर्माताओं को आकर्षित करती है…ओम प्रकाश सिंह, अभिनेता व सलाहकार सदस्य, बेगम अख्तर संगीत कला अकादमी अवध विश्वविद्यालय

अयोध्या के साहबगंज में चल रही माई प्राउड ऑफ भोजपुरी की शूटिंग।