यूपी: लालागंज में पुलिस ने पकड़ा नकली शराब व डीजल-पेट्रोल का गोरखधंधा

यूपी: लालागंज में पुलिस ने पकड़ा नकली शराब व डीजल-पेट्रोल का गोरखधंधा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुर थाना क्षेत्र के लालागंज में बड़े पैमाने पर नकली शराब, डीजल, पेट्रोल और मोबिल बनाने का काम किया जा रहा था। फिरोजाबाद पुलिस टीम के साथ जब स्थानीय पुलिस ने छापा मारा तो पचास लाख रुपये से अधिक के केमिकल व अन्य सामग्री यहां से बरामद हुई। समाचार लिखे जाने …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के ठाकुर थाना क्षेत्र के लालागंज में बड़े पैमाने पर नकली शराब, डीजल, पेट्रोल और मोबिल बनाने का काम किया जा रहा था। फिरोजाबाद पुलिस टीम के साथ जब स्थानीय पुलिस ने छापा मारा तो पचास लाख रुपये से अधिक के केमिकल व अन्य सामग्री यहां से बरामद हुई। समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

फिरोजाबाद जिले में अवैध रूप से केमिकल का काम करने वाला रामू उर्फ रामेंद्र निवासी काकोरी थाना वांटेड था। उसकी तलाश में फिरोजाबाद पुलिस लखनऊ आई और काकोरी पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने लालागंज में तीन गोदामों में चल रहे इस गोरखधंधे के बारे में जानकारी दी। इसके बाद फिरोजाबाद, ठाकुरगंज और काकोरी पुलिस टीम ने यहां छापा मारा।

छापे में एक 525 लीटर स्प्रिट, 28000 लीटर नकली डीजल-पेट्रोल, 420 लीटर नकली मोबिल, अनेक खाली ड्रम, दो चार पहिया वाहन और चार दो पहिया वाहन बरामद हुए। जिनकी कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ठाकुरगंज विश्वजीत सिंह ने बताया कि केमिकल बरामद होने के कारण आबकारी विभाग व खाद्य विभाग की टीम को भी बुला लिया गया था। अभी छानबीन चल रही है और किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।

कार्रवाई पुलिस की, वाहवाही लूटने आया आबकारी विभाग

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई का सबसे मजेदार पहलू यह रहा कि इसका सारा क्रेडिट आबकारी विभाग ने लूट लिया। प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में ज़िला आबकारी अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा ने दावा किया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत रविवार को मुखबिर खास की सूचना पर थाना ठाकुरगंज मोहल्ला लाला बाग़ स्थित तीन अवैध गोदामो पर पुलिस बल एवं आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर आबकारी विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस कार्रवाई में आठ सेक्टरों के आबकारी निरीक्षक भी शामिल थे। उधर, असल में इस मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम मुकदमा दर्ज न होने के कारण इस मामले का क्रेडिट लेने से चूक गई।

ताजा समाचार

Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी