बरेली: एलएलबी में छात्रों को हल करने होंगे तीन प्रश्न

बरेली: एलएलबी में छात्रों को हल करने होंगे तीन प्रश्न

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को सेमेस्टर, व्यावसायिक, डिप्लोमा व अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के शेड्यूल जारी किए थे। अधिकांश परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू हो रही हैं। छात्रों को परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को लेकर असमंजस है कि प्रश्नपत्र का प्रारूप कैसा होगा और उन्हें कितने प्रश्न हल करने होंगे। विश्वविद्यालय ने …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को सेमेस्टर, व्यावसायिक, डिप्लोमा व अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के शेड्यूल जारी किए थे। अधिकांश परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू हो रही हैं। छात्रों को परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को लेकर असमंजस है कि प्रश्नपत्र का प्रारूप कैसा होगा और उन्हें कितने प्रश्न हल करने होंगे। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में निर्णय ले लिया है।

विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए व एमएससी की मुख्य परीक्षाओं की तरह ही इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। परीक्षा का समय आधा होने के चलते प्रश्नपत्रों की संख्या में भी कमी की गई है। एक प्रश्नपत्र के अंक बढ़ा दिए हैं। सबसे ज्यादा परेशान एलएलबी के छात्र थे। एलएलबी में इससे पहले छात्रों को पांच प्रश्न हल करने होते थे लेकिन इस बार तीन प्रश्न हल करने होंगे।

एलएलबी और बीएएलएलबी का प्रश्नपत्र 90 अंक का होगा जिसमें एक प्रश्न के 30 अंक होंगे। एलएलएम में 80 अंक का प्रश्नपत्र होगा, जिसमें दो हल करने होंगे। एमएससी गृह विज्ञान का प्रश्नपत्र 100 अंक का होगा, जिसमें तीन प्रश्न हल करने होंगे। एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में सेक्शन ए में 30-30 अंक के दो, बी में 10-10 अंक के तीन और सी में 2-2 अंक के पांच अंक के प्रश्न हल करने होंगे।

बीएससी गृह विज्ञान 75 अंक, बीएससी ऑनर्स 50 अंक, बीबीए व बीसीए के 70 अंक, बीएससी कम्प्यूटर साइंस के 50, बीपीएड के 80 अंक के प्रश्नपत्र होंगे। विधि संकायाध्यक्ष व मीडिया सेल प्रभारी डा. अमित कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा की तरह की प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं। एलएलबी और बीएलएलबी की परीक्षा में तीन प्रश्नपत्र हल करने होंगे।

ताजा समाचार

Kannauj में पूर्व BJP सांसद सुब्रत पाठक को जान से मारने की धमकी देने का मामला: बोले- सपाइयों का काम, इन पर दर्ज हुई FIR
Civil Services Day: सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में बोले PM मोदी- भारत के समग्र विकास का मतलब देश का कोई भी नागरिक पीछे न छूटे
लखीमपुर खीरी: बदमाशों ने की ई-रिक्शा लूटने की कोशिश, विरोध पर चालक को पीटकर किया अधमरा 
यूपी बनेगा आयुष के बढ़ते बाजार में अग्रणी खिलाड़ी, खुलेंगे रोजगार के द्वार
Civil Services Day: राष्ट्रपति ने सिविल सेवा अधिकारियों से कहा- नीति निर्माण में आपका योगदान देश के विकास में अहम रहा है
'कमल हासन और मणिरत्नम के साथ काम करना सपने जैसा', फिल्म ठग लाइफ के गाने के रिलीज के दौरान अशोक सेल्वन ने कहा