अयोध्या: प्रधान डाकघर के सभागार में ‘डाक मेला’ का आयोजन, इन्हें किया गया पुरस्कृत…

अयोध्या। फैजाबाद डाक मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव की अध्यक्षता में महालॉगिन डाक मेला का आयोजन प्रधान डाकघर के सभागार में किया गया। इस दौरान डाक जीवन बीमा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक अधीक्षक विनय कुमार, निरीक्षक सिंकू रावत, मनोज कुमार, शाखा पोस्टमास्टर कोटसराय पूनम सिंह, राम शंकर गुप्ता, चन्द्रकान्त, शैलेश …
अयोध्या। फैजाबाद डाक मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव की अध्यक्षता में महालॉगिन डाक मेला का आयोजन प्रधान डाकघर के सभागार में किया गया। इस दौरान डाक जीवन बीमा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक अधीक्षक विनय कुमार, निरीक्षक सिंकू रावत, मनोज कुमार, शाखा पोस्टमास्टर कोटसराय पूनम सिंह, राम शंकर गुप्ता, चन्द्रकान्त, शैलेश वर्मा, तारा देवी पुष्पलता यादव मोहम्मद अकबर, लोकेन्द्र यादव, सुरेंद्र सिंह, गोरक्ष प्रताप सिंह, घनश्याम पाण्डेय और कौशलेंद्र, विवेक मिश्र समम्मानित किए गए। महालॉगिन डाक मेला की अध्यक्षता करते हुए आर.एन यादव ने कहा कि सभी शाखा डाकपाल अपने क्षेत्र के किसान एवं ग्रामीण जनता को सूचीबद्ध कर डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और बचत खाता को खोलने के लिए सम्पर्क करें ।
इस दौरान श्री यादव ने कहा कि देश का किसान आज भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन संचय नहीं कर पाता इसलिए गरीबी उसके परिवार का साथ नहीं छोड़ पाती है। आज इंसान का जीवन पल-पल जोखिम से भरा है। किसान एवं उसके परिवार के भविष्य को आर्थिक मजबूती देने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को चालू किया गया है। यह किसानों और आम व्यक्ति के लिए लाभकारी है। किसी भी बीमा कम्पनियों से ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में कम किस्त व अधिक बोनस दिया जाता है। बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में सर्वाधिक ब्याज दिया जाता है।
साथ ही यादव ने बताया कि किसी भी डाकघर में सुकन्या खाता 10 साल से कम बेटियों का 250 रुपए से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 साल पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है।
सीनियर पोस्टमास्टर एस.आर गुप्ता ने कहा कि अमूमन किसान के पास योजना की जानकारी एवं इतना पैसा नहीं होता है। वो बीमा कराने डाकघर तक आए उसकी इस समस्या को सज्ञान में लेते हुए अब शाखा डाकपाल किसानों और जनता को छोटी-छोटी जमा योजनाओं को भी बताएं और उन्हें डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं का लाभ दें। इस दौरान सहायक अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, सुधीर सिंह, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जय शंकर वर्मा, अनुज यादव, हिमांशु, धीरेंद्र दुबे, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।