रुद्रपुर: जिले में नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों के लिए आया नहीं बजट

रुद्रपुर: जिले में नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों के लिए आया नहीं बजट

रुद्रपुर, अमृत विचार। राज्य सरकार ने गरीब कन्याओं को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की हैं, जिसमें हमारी कन्या हमारा अभिमान और नंदा और गौरा योजना शामिल थी। इनमें नंदा और गौरा योजना का बाद में एकीकरण कर दिया गया। लेकिन तमाम घोषणाओं और योजनाओं के बाद भी प्रदेश की …

रुद्रपुर, अमृत विचार। राज्य सरकार ने गरीब कन्याओं को आर्थिक सहायता देने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की हैं, जिसमें हमारी कन्या हमारा अभिमान और नंदा और गौरा योजना शामिल थी। इनमें नंदा और गौरा योजना का बाद में एकीकरण कर दिया गया। लेकिन तमाम घोषणाओं और योजनाओं के बाद भी प्रदेश की बेटियों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है।

बता दें कि विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि नंदा गौरा योजना में 2015-16 व 2016-17 में वंचित 33216 बालिकाओं को कन्या धन मिलेगा। इसके लिए 49.42 करोड़ की राशि सरकार मुहैया कराएगी। किंतु अभी तक जिले में विभाग के पास कोई बजट नहीं आया है ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुरू में हमारी कन्या हमारा अभिमान योजना के तहत गरीब कन्याओं को आर्थिक सहायता दी जाती थी। इस योजना में कन्या के जन्म के बाद माता-पिता के बैंक खाते में पांच हजार और कन्या के 18 वर्ष पूरे होते ही दस हजार रेकरिंग डिपॉजिट द्वारा दिए जाते थे।

बताया गया इसी तरह से बालिकाओं को राशि दी जानी है। लेकिन अभी तक विभाग के पास बजट न आने के कारण जिले की किसी भी कन्या को योजना का लाभ नहीं दिया जा सका। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह के अनुसार नवंबर से दिसंबर माह के बीच की कन्याओं को योजना का लाभ दिए जाने के लिए बजट अवमुक्त होने का अनुमान है।