लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रवेश परीक्षा, परीक्षा में 740 छात्र रहे अनुपस्थित

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार से परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2021 के पालन के तहत परास्नातक पाठ्यक्रमों में विभिन्न परिवर्तन किए गए हैं। जिनसे …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार से परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2021 के पालन के तहत परास्नातक पाठ्यक्रमों में विभिन्न परिवर्तन किए गए हैं। जिनसे नए छात्रों की उत्सुकता देखने को मिली है।
उन्होंने बताया कि दो पालियों में एलएलएम और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और मनोविज्ञान, योग एवं विजुअल आर्ट्स और फाइन आर्ट्स के परास्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
पढ़ें: लोक अदालत की सफलता के लिए सबका सहयोग जरूरी: राधेश्याम यादव
जहां सुबह की पारी में एलएलएम की प्रवेश परीक्षा में 1719 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 680 अनुपस्थित थे। वहीं, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवेश परीक्षा में 153 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 69 अनुपस्थित थे। इसके अलावा मनोविज्ञान के प्रवेश परीक्षा में 280 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 138 अनुपस्थित। साथ ही एम ए/एमएससी योग में 37 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 26 अनुपस्थित थे।