लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रवेश परीक्षा, परीक्षा में 740 छात्र रहे अनुपस्थित

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रवेश परीक्षा, परीक्षा में 740 छात्र रहे अनुपस्थित

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार से परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2021 के पालन के तहत परास्नातक पाठ्यक्रमों में विभिन्न परिवर्तन किए गए हैं। जिनसे …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार से परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2021 के पालन के तहत परास्नातक पाठ्यक्रमों में विभिन्न परिवर्तन किए गए हैं। जिनसे नए छात्रों की उत्सुकता देखने को मिली है।

उन्होंने बताया कि दो पालियों में एलएलएम और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और मनोविज्ञान, योग एवं विजुअल आर्ट्स और फाइन आर्ट्स के परास्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।

पढ़ें: लोक अदालत की सफलता के लिए सबका सहयोग जरूरी: राधेश्याम यादव

जहां सुबह की पारी में एलएलएम की प्रवेश परीक्षा में 1719 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 680 अनुपस्थित थे। वहीं, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवेश परीक्षा में 153 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 69 अनुपस्थित थे। इसके अलावा मनोविज्ञान के प्रवेश परीक्षा में 280 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 138 अनुपस्थित। साथ ही एम ए/एमएससी योग में 37 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 26 अनुपस्थित थे।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में