बरेली: गेहूं से भरे ट्रक को रास्ते में ही किया खाली, ड्राइवर व क्लीनर पर रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर से ट्रक में लोड 500 बोरी गेहूं को फरीदपुर ले जाना था लेकिन अज्ञात जगह पर माल को उतार कर ड्राइवर व क्लीनर फरार हो गए। पीलीभीत बाईपास स्थित एक धर्म कांटे के सीसीटीवी फुटेज में खाली ट्रक का वजन करवाते दोनों आरोपी देखे गए हैं। वहीं माल के खरीदारों के …
बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर से ट्रक में लोड 500 बोरी गेहूं को फरीदपुर ले जाना था लेकिन अज्ञात जगह पर माल को उतार कर ड्राइवर व क्लीनर फरार हो गए। पीलीभीत बाईपास स्थित एक धर्म कांटे के सीसीटीवी फुटेज में खाली ट्रक का वजन करवाते दोनों आरोपी देखे गए हैं। वहीं माल के खरीदारों के दबाव के चलते ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने शनिवार को ड्राइवर व क्लीनर के खिलाफ बारादरी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
शाहजहांपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र के अजीजगंज निवासी मुनीश कुमार शर्मा शाहजहांपुर में ही शर्मा रोडलाइन नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को एक ट्रक में 500 बोरी गेहूं जिनका वजन 300 कुंटल था, लोड करवाया था। ट्रक शाहजहांपुर से फरीदपुर स्थित एसपीए एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड के लिए पहुंचना था। ड्राइवर शरीफ व क्लीनर वीरेंद्र सिंह ट्रक लेकर फरीदपुर के लिए रवाना हुए। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बरेली में ही किसी जगह दोनों ने गेहूं की 500 बोरियों को उतार दिया और खाली ट्रक लेकर तिलहर पहुंच गए।
वहीं दूसरी तरफ समय से माल न पहुंचने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक मुनीश कुमार पर गेहूं के खरीदारों ने दबाव बनना शुरू कर दिया। इसके बाद कंपनी मालिक ने पूछताछ की तो पता चला कि पीलीभीत बाईपास स्थित राठोर धर्म कांटा का सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक करने पर दोनों आरोपी खाली ट्रक का कांटा कराते दिखाई दिए।