रामनगरी में शुरू होने वाली है रामलीला, जानें किसे मिला प्रभु राम का रोल….

अयोध्या। रामनगरी में इस बार 6 अक्टूबर से रामलीला शुरू हो जाएगी। भव्य रामलीला 6 से 15 अक्टूबर तक सरयू किनारे लक्ष्मण किला में होगी। इस बार रामलीला में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, रविकिशन, बिंदु दारा सिंह जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे। यही नहीं, इस रामलीला में फिल्मों और थिएटर के और भी कलाकार …
अयोध्या। रामनगरी में इस बार 6 अक्टूबर से रामलीला शुरू हो जाएगी। भव्य रामलीला 6 से 15 अक्टूबर तक सरयू किनारे लक्ष्मण किला में होगी। इस बार रामलीला में भाजपा सांसद मनोज तिवारी, रविकिशन, बिंदु दारा सिंह जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे। यही नहीं, इस रामलीला में फिल्मों और थिएटर के और भी कलाकार दिखाई देंगे। अयोध्या की रामलीला इस बार बेहद भव्य स्तर पर आयोजित किए जाने की तैयारी चल रही है। रामलीला को 50 करोड़ दर्शकों तक डिजिटली पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही विदेशों में टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा। रामलीला कमेटी के चेयरमैन सुभाष मलिक के मुताबिक, इसका प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। इसके अलावा यू ट्यूब सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे प्रसारित किया जाएगा।
कौन से कलाकार करेंगे कौन सा रोल?
सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में नज़र आएंगे तो भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन परशुराम के रोल में दिखेंगे। इसके साथ ही जाने माने कलाकार बिंदु दारा सिंह हनुमान का रोल करेंगे तो शहबाज़ खान रावण के रूप में दिखेंगे। मशहूर कॉमेडियन असरानी नारद मुनि, रजा मुराद कुंभकरण, शक्ति कपूर अहिरावण, शीबा खान मंदोदरी, अमिता नांगिया कैकयी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नज़र आएंगे। राकेश बेदी बाली, अवतार गिल विभीषण, और प्रीत विहार की कॉउन्सलर बबिता खन्ना शबरी और कौशल्या का पार्ट करेंगी। थिएटर के जाने माने अभिनेता और श्रीदेवी के साथ मॉम फिल्म में काम कर चुके राहुल बूचर रामलीला में श्रीराम का किरदार निभाएंगे।
‘साल दर साल बड़ी होती जाएगी रामलीला’
अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या के शोध संस्थान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी की वजह से अयोध्या की रामलीला पिछले साल सारे रिकॉर्ड तोड़कर विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बनी थी। रामलीला को सबसे अलग और सुंगर बनाने के लिए दिन रात मेगनत की जाती है और हर साल एक की रामलीला एक नया रिकॉड बनाता है।
अभिनेताओं के लिए वैक्सीनेशन जरूरी
मनोज तिवारी ने बताया कि अयोध्या में होने वाली इस रामलीला में हिस्सा लेने वाले सभी अभिनेता और कलाकार कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद ही शामिल होंगे। कोई भी अभिनेता कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के बिना रामलीला में हिस्सा नहीं लेगा।