राज्यसभा के पूर्व सांसद चंदन मित्रा और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर सीएम ने जताया शोक

लखनऊ। राज्यसभा के पूर्व सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा का कल देर रात राजधानी दिल्ली में निधन हो गया। चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे। लेकिन 2018 में उन्होंने बीजेपी छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। चंदन मित्रा के निधन पर कई बड़े नेताओं ने शोक जताया …
लखनऊ। राज्यसभा के पूर्व सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा का कल देर रात राजधानी दिल्ली में निधन हो गया। चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे। लेकिन 2018 में उन्होंने बीजेपी छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। चंदन मित्रा के निधन पर कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि‘श्री चंदन मित्र जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति’
Shri Chandan Mitra Ji will be remembered for his intellect and insights. He distinguished himself in the world of media as well as politics. Anguished by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व सांसद श्री चन्दन मित्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री चंदन मित्रा जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 2, 2021
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज के मूल निवासी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद प्रयागराज के मूल निवासी अभिनेता श्री सिद्धार्थ शुक्ला जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 2, 2021