बरेली: फरहीन ने श्रीराम की तस्वीर बनाकर दिया सद्भावना का संदेश

बरेली: फरहीन ने श्रीराम की तस्वीर बनाकर दिया सद्भावना का संदेश

बरेली, अमृत विचार। जहां लोग धर्म के नाम पर मर-मिटने को तैयार हो जाते हैं। एक-दूसरे के धर्म को श्रेष्ठ बताकर अन्य धर्म की आलोचना करते हैं। ऐसे लोगों को छात्रा फरहीन से सबक लेना चाहिए। उन्होंने भगवान श्रीराम की मनमोहक पेंटिंग बनाकर लोगों को सद्भावना का संदेश दिया। साथ ही हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल …

बरेली, अमृत विचार। जहां लोग धर्म के नाम पर मर-मिटने को तैयार हो जाते हैं। एक-दूसरे के धर्म को श्रेष्ठ बताकर अन्य धर्म की आलोचना करते हैं। ऐसे लोगों को छात्रा फरहीन से सबक लेना चाहिए। उन्होंने भगवान श्रीराम की मनमोहक पेंटिंग बनाकर लोगों को सद्भावना का संदेश दिया। साथ ही हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल भी पेश की।

पीलीभीत बाईपास स्थित निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बरेली कॉलेज की बीए की छात्रा फरहीन की बनाई भगवान श्रीराम की पेंटिंग ने सबसे अधिक ध्यान आकर्षित किया। उसने बताया कि केवल प्रतियोगिता के लिए ही मर्यादा पुरुषोत्तम की पेंटिंग नहीं बनाई, बल्कि वह उनके जीवन से भी काफी प्रभावित हैं। किला क्षेत्र में रहने वाली फरहीन के पिता कारपेंटर हैं।

भगवान राम की तस्वीर।

छात्रा ने बताया कि मौजूदा वक्त में हमें श्रीराम के जीवन से सबक लेने की आवश्यकता है। श्रीराम के लिए महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि रहा। इसलिए ही उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया। तमाम तकलीफों को सहकर उन्होंने 14 साल का वनवास काटा तो शबरी के बेर खाकर मानवता और प्रेम की नई परिभाषा स्थापित की। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के बारे में फरहीन ने कहा कि इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि रामलला एक भव्य मंदिर में विराजमान हों। बस हम सबको मिलजुलकर रहने की जरूरत है। बचपन से पिता शाहिद मियां और मां शबाना से यही सीख मिली।

बता दें कि सरवन कुमार अग्रवाल चैरिटी ट्रस्ट ने विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने वाली नवोदित उदयमान चित्रकार अंशिका अग्रवाल द्वारा रामायण के 501 पात्रों के नामों का कलावे से कलात्मक चित्रकला प्रदर्शनी के दौरान राम राज्य शीर्षक पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की थी। इस मौके पर ट्रस्ट की सचिव डा. अमिता अग्रवाल, डा. ब्रजेश यादव ,भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सभी ने फरहीन की पेंटिंग को खूब सराहा।

ताजा समाचार

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, 22 दुकानें सील, पीड़ितों से की मुलाकात
Noida fire incident: कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुंए का गुबार, दूर तलक दिखाई दे रहीं लपटें  
Kanpur Dehat Crime; दुष्कर्म में विफल युवक ने किशोरी की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया...
चित्रकूट में सोलर पैनल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 24 पैनल बरामद; इन जगहों से चुराने की बात कबूली...
Kanpur: रोनिल हत्याकांड पर फिल्म के गीतों का हुआ विमोचन, फिल्म के निर्देशक ने कहा ये...
फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार