हल्द्वानी: एक सितंबर से डिग्री कॉलेजों में शुरू होंगी प्रवेश प्रक्रिया

हल्द्वानी: एक सितंबर से डिग्री कॉलेजों में शुरू होंगी प्रवेश प्रक्रिया

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक सितंबर से महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए प्रवेश व नामांकन प्रक्रिया शुरू होंगी। एक अक्टूबर से नए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) व राज्य सरकार द्वारा कॉलेजों के लिए गाइड लाइन जारी की है। इसमें समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को कोविड टीकाकरण कराने, कॉलेजों खोलने से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक सितंबर से महाविद्यालयों में नए सत्र के लिए प्रवेश व नामांकन प्रक्रिया शुरू होंगी। एक अक्टूबर से नए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) व राज्य सरकार द्वारा कॉलेजों के लिए गाइड लाइन जारी की है। इसमें समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को कोविड टीकाकरण कराने, कॉलेजों खोलने से पूर्व कॉलेजों को पूरी तरह से सैनेटाइज, छात्रों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा।

कॉलेजों के गेट पर सैनेटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्क्रीनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व एनसीसी कैडेट्स द्वारा कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।