अमेठी: बहादुरपुर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को दी गई भावभीनी विदाई

अमेठी: बहादुरपुर चौकी प्रभारी अवनीश कुमार को दी गई भावभीनी विदाई

अमेठी। जिले के जायस कोतवाली की बहादुरपुर चौकी प्रभारी के स्थानांतरण के बाद पुलिस चौकी पर आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भावभीनी विदाई की। ज्ञात हो कि उप निरीक्षक अवनीश कुमार चौहान का चौकी बहादुरपुर से पीआरओ …

अमेठी। जिले के जायस कोतवाली की बहादुरपुर चौकी प्रभारी के स्थानांतरण के बाद पुलिस चौकी पर आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ भावभीनी विदाई की। ज्ञात हो कि उप निरीक्षक अवनीश कुमार चौहान का चौकी बहादुरपुर से पीआरओ पुलिस अधीक्षक अमेठी के लिए स्थानांतरण हो गया है चौकी बहादुरपुर में अपने 10 माह के कार्यकाल को उन्होंने बेहतर बताया और इसका श्रेय उन्होंने स्थानीय अवाम को दिया।

उन्होंने कहा संविधान शासन न्याय के साथ साथ मेरी भी मंशा आमजन को बेहतर सुरक्षा देने की रही है मैं शुक्रगुजार हूं पुलिस चौकी बहादुरपुर के आरक्षियों का जिन्होंने मेरी मंशा को भलीभूत करने के लिए दिन-रात सहयोग दिया इसके अतिरिक्त समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी मेरा भरपूर सहयोग किया।

कोतवाली जायस में आयोजित विदाई समारोह के दौरान कोतवाल राजेश सिंह ने कहा कि स्थानान्तरण एक सतत प्रक्रिया है उन्होंने कहा कि चौकी प्रभारी अवनीश कुमार चैहान का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा क्षेत्र में शांति ब्यवस्था के साथ सभी त्यौहार सौहार्दपूर्वक बीता और पुलिसिंग के हर पहलू पर सराहनीय कार्य रहा। कोतवाल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके बेहतर कार्यकाल की सराहना की।

वहीं नए चौकी प्रभारी अमरेन्द्र सिंह ने चौकी बहादुरपुर का चार्ज सम्भाला। इस अवसर पर कोतवाल राजेस सिंह,म. क.आरती तिवारी, हे.क.जगदीश चंद्र, के. विजय कुमार पाल, विधायक यादव, समस्त पुलिस कर्मी अधवक्ता सुरेश पटेल, मुस्तकीम अहमद, पंकज रावत पूर्व प्रधान खरौली,मो०इसरार, वसीम सिद्दीकी, सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू