भारत ने की माली में जवानों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा

भारत ने की माली में जवानों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को माली के मोप्ती क्षेत्र में 19 अगस्त को माली सशस्त्र बलों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की जिसमें 15 सैनिक मारे गए थे। विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा कि हम सैनिकों के परिवारों के साथ-साथ लोगों और माली सरकार के प्रति …

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को माली के मोप्ती क्षेत्र में 19 अगस्त को माली सशस्त्र बलों के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की जिसमें 15 सैनिक मारे गए थे। विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा कि हम सैनिकों के परिवारों के साथ-साथ लोगों और माली सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और अन्य सभी घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त को माप्ती क्षेत्र में सेना के काफिले पर एक कार बम विस्फोट हुआ, जिसके बाद गोलीबारी की गई। इस हमले के पीछे इस्लामिक चरमपंथियों का हाथ माना जा रहा है। माली सेना ने कहा कि जब सैनिक डौंट्जा शहर से मोप्ती क्षेत्र के बोनी की ओर जा रहे थे। तब विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट हुआ था। हथियारों से लैस आतंकवादियों ने गोलीबारी भी की जिसमें कम से कम 15 सैनिकों की मौत हो गई थी।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू