मुहर्रम के जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से एक की मौत, नौ अन्य झुलसे

इंग्लिश बाजार। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में शुक्रवार सुबह मुहर्रम के एक जुलूस के दौरान बिजली की तार की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गयी और नौ अन्य झुलस गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना इंग्लिश बाजार पुलिस थाने के तहत आने वाले मिल्की-अतगामा में …
इंग्लिश बाजार। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में शुक्रवार सुबह मुहर्रम के एक जुलूस के दौरान बिजली की तार की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गयी और नौ अन्य झुलस गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना इंग्लिश बाजार पुलिस थाने के तहत आने वाले मिल्की-अतगामा में हुई। उन्होंने बताया कि मुहर्रम के मौके पर एक जुलूस के दौरान कुछ लोग हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इसमें 10 लोग झुलस गए और इनमें से तीन की हालत नाजुक थी।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया।