लखनऊ: दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

लखनऊ: दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

लखनऊ। चेन स्नेचिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंदिरानगर के सुग्गामऊ में एक बुजुर्ग महिला रमा सैनी की बाइक सवारों ने चेन लूटने की कोशिश की। सोमवार शाम महिला बाजार से सब्जी लेकर लौट रही थीं। वो घर से कुछ दूरी पर थीं। जब पहली बार में चेन नहीं निकली …

लखनऊ। चेन स्नेचिंग के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इंदिरानगर के सुग्गामऊ में एक बुजुर्ग महिला रमा सैनी की बाइक सवारों ने चेन लूटने की कोशिश की। सोमवार शाम महिला बाजार से सब्जी लेकर लौट रही थीं। वो घर से कुछ दूरी पर थीं। जब पहली बार में चेन नहीं निकली तब बदमाश महिला पर तमंचा तानकर दौड़ने लगे और फिर डरी हुई महिला के गले से चेन निकाल कर ले गए। इस पूरी घटना की वीडियो वायरल हो गई। ठीक उसी के आधार पर पुलिस पर चेन स्नेचर की तलाश की दबिश बनाई जा रही है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा कि बदमाश काले रंग की बाइक पर हैं। वहीं, लूट करने वाला बदमाश आसमानी रंग की शर्ट पहने है। जबिक बाइक चला रहे बदमाश ने क्रीम कलर की शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है।

फुटेज से ये जानकारी मिली की जब पहली बार चेन नहीं लिकला तक रमा अपने घर की तरफ भागने लगी। लेकिन तभी बाइक सलार का एक साथी बाइक से उतरकर तमंचा लेकप रमा के पीछे दौड़ा। तमंचा देखकर रमा रुक गई और वहां खड़े लोग भी भाग गए। इंदिरानगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना से पूरा मोहल्ला दहशत में है। बुधवार सुबह घटना का वीडियो वायरल हुआ।