बरेली: धान खरीद में बिचौलियों ने की सेंधमारी तो अब खैर नहीं, ये मास्टर प्लान आएगा काम

बरेली, अमृत विचार। धान खरीद में पारदर्शिता लाने और बिचौलियों पर शिकंजा कसने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। इस बार किसानों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी को ई-पास में सबमिट करने के बाद ही खरीद होगी। दूसरी तरफ, पिछले सालों की अपेक्षा इस बार धान के समर्थन मूल्य …
बरेली, अमृत विचार। धान खरीद में पारदर्शिता लाने और बिचौलियों पर शिकंजा कसने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। इस बार किसानों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी को ई-पास में सबमिट करने के बाद ही खरीद होगी। दूसरी तरफ, पिछले सालों की अपेक्षा इस बार धान के समर्थन मूल्य में भी इजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि इससे किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी।
जिले में एक नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी जो 28 फरवरी तक चलेगी। अपर आयुक्त विपणन अरुण कुमार के निर्देश पर खरीद के लिए अभी से क्रय केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। डिप्टी आरएमओ सुनील भारती ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत इस बार किसानों का बिना अंगूठा लगाए धान नहीं खरीदा जाएगा।
क्रय केंद्रों पर धान लाने के दौरान उनके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। इसके बाद ही उनसे खरीद की जाएगी। दूसरी तरफ खास बात यह भी है कि इस बार समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी हुई है जहां पहले कॉमन धान 1868 रुपये प्रति क्विंटल था, वहीं इस बार यह धान 1940 रुपये क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसी तरह से ग्रेड-ए धान 1880 रुपये से बढ़ाकर 1960 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
प्रभारी अधिकारी धान खरीद नामित
शासन से क्रय नीति आने के बाद तैयारियां जोरों से चल रही हैं। डीएम ने एडीएम को प्रभारी अधिकारी धान खरीद नामित किया है। किसानों की सहूलियत के लिए उनका सीयूजी नंबर व कार्यालय का नंबर सार्वजनिक किया गया है। किसी प्रकार की समस्या आने के बाद उनके नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।